Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Sale 2022: सैमसंग के गैलेक्सी फोन्स, टैबलेट और वियरेबल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

    सैमसंग कस्टमर्स के लिए अपनी NO MO FOMO फेस्टिवल सेल को लाइव करने की घोषणा कर दी है। इस सेल में आपको सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन टैबलेट लैपटॉप एक्सेसरीज वियरेबल्स पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 11:53 AM (IST)
    Hero Image
    Samsung Sale 2022: इन फोन्स और गैजेट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने अपनी NO MO' FOMO फेस्टिवल सेल की घोषणा की है जो सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एक्सेसरीज, वियरेबल्स पर भारी ऑफर्स और कैशबैक दी जाएगी। ये ऑफर्स 20 सितंबर से Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और नए सैमसंग शॉप ऐप पर उपलब्ध होंगे। सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स पहली बार खरीदारी करने पर 4,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगा इतना डिस्काउंट

    NO MO' FOMO सेल के दौरान, कंज्यूमर्स गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 57 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें फ्लैगशिप गैलेक्सी Z सीरीज़ और गैलेक्सी S सीरीज़ से लेकर इनोवेटिव गैलेक्सी A सीरीज और गैलेक्सी M और F सीरीज शामिल किए गए हैं।

    गैलेक्सी जेड सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले कंज्यूमर्स 5,199 रुपये के वायरलेस चार्जर डुओ को 499 रुपये में खरीद सकते हैं और गैलेक्सी S सीरीज और गैलेक्सी ए सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वालों को कवर पर 50 प्रतिशत की छूट मिल सकती है।

    वियरेबल्स और एक्सेसरीज पर भी है डिस्काउंट

    गैलेक्सी टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज खरीदने वाले कंज्यूमर्स को 55 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। NO MO' FOMO सेल के दौरान नए गैलेक्सी लैपटॉप के चुनिंदा मॉडल्स को 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है। गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स, एक्सेसरीज और लैपटॉप खरीदने वालों को भी HDFC बैंक और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा।

    सैमसंग टीवी जैसे फ्रेम, QLED और UHD टीवी पर 48 प्रतिशत तक की छूट के साथ आते हैं। इसके Neo QLED, QLED, The Frame और UHD टीवी के चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर, कंज्यूमर्स को 21,490 रुपये का गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन मिलेगा, जबकि नियो QLED टीवी (चुनिंदा 8K मॉडल) खरीदने वाले कंज्यूमर्स को गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मिलेगा, जिसकी कीमत 109,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Single Door Refrigerators Under 15000: स्मार्टफोन से भी कम कीमत में खरीदें Samsung, LG और Godrej जैसे ब्रांड के Fridge

    होम अप्लायंसेस पर भी भारी डिस्काउंट

    NO MO' FOMO सेल के दौरान, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव सहित सैमसंग डिजिटल डिवाइस खरीदने वाले कंज्यूमर्स को 43 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। सैमसंग टीवी और डिजिटल उपकरण खरीदने वाले कंज्यूमर्स को ICICI और अन्य प्रमुख बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर पर 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा।

    बाय मोर सेव मोर ऑफर

    सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग शॉप ऐप पर बाय मोर सेव मोर ऑफर चल रहा है। इसके तहत लिस्ट किए गए 550 प्रोडक्ट्स में से दो या अधिक प्रोडक्ट्स की खरीद पर कंज्यूमर्स को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। Samsung.com से खरीदारी करने वाले कंज्यूमर 28,000 पिन कोड पर सैमसंग उत्पादों की सुपरफास्ट डिलीवरी का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा वे अपने पसंदीदा सैमसंग उत्पादों को खरीदने के लिए देश भर में 1,300+ सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर पर जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Samsung Sale में इन TV के साथ मिलेगा फ्री स्मार्टफोन, जानें सेल के सभी ऑफ़र