Leak: Samsung के अपकमिंग हैंडसेट्स में मिल सकता है 500MP का कैमरा, iPhone 18 को भी मिल सकता है कंपनी का सेंसर
स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी का लीडर सैमसंग कथित तौर पर अपने अपकमिंग गैलेक्सी डिवाइस के लिए 500-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। साथ ही दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी को लेकर ये भी जानकारी मिली है कि ये Apple के लिए एंडवांस्ड थ्री-लेयर स्टैक्ड सेंसर तैयार कर रही है जिसे iPhone 18 में दिया जा सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग को कई तरह के स्मार्टफोन कैमरा सेंसर बनाने के लिए जाना जाता है। कहा जा रहा है कि ब्रांड अपने अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा इस्तेमाल करेगा। हालांकि, अब एक नए लीक से पता चलता है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी 500 मेगापिक्सल के नए सेंसर के साथ इस मामले को और आगे बढ़ा सकती है। इस सेंसर को अपकमिंग डिवाइसेज में दिया जा सकता है। इसके अलावा, सैमसंग के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि वह iPhone के लिए थ्री-लेयर इमेज स्टैक्ड सेंसर तैयार कर रहा है। सैमसंग के इस कथित थ्रकी-लेयर स्टैक्ड सेंसर के बारे में ये अफवाह है कि ये Sony Exmor RS इमेज सेंसर से ज्यादा एडवांस है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में Apple के iPhone मॉडल में किया जाता है।
टिप्सटर जुकनलोसरेवे (@Jukanlosreve) ने एक्स पर दावा किया कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस के लिए 500-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर डेवलप कर रहा है। कंपनी साथ ही Apple के लिए PD-TR-Logic कॉन्फ़िगरेशन में थ्री-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर पर काम कर रही है। iPhone 18 सीरीज़ की 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज के फोन सैमसंग द्वारा तैयार किए गए कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करने वाले पहले Apple फोन हो सकते हैं।
Exclusive: Samsung is currently developing a “3-layer stacked” image sensor in a PD-TR-Logic configuration for Apple.
— Jukanlosreve (@Jukanlosreve) January 1, 2025
This sensor is more advanced than Sony’s existing Exmor RS, and I believe it cannot be ruled out as a potential candidate for the main sensor.
Samsung is…
iPhone 18 में मिल सकता है सैमसंग का सेंसर
मौजूदा वक्त में सोनी एपल के CMOS इमेज सेंसर (CIS) का प्राइमरी सप्लायर है। हालांकि, टिपस्टर ने ये सजेस्ट किया है कि सैमसंग का तीन-लेयर वाला स्टैक्ड सेंसर iPhone पर मौजूदा वक्त में इस्तेमाल किए जाने वाले सोनी एक्समोर RS इमेज सेंसर से ज्यादा एडवांस्ड है। इसका इस्तेमाल प्राइमरी कैमरे के लिए किए जाने की संभावना है।
जुलाई में, TF इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने दावा किया था कि Apple फ्यूचर के iPhone मॉडल में सोनी सेंसर की जगह सैमसंग द्वारा बनाए गए सेंसर लगाएगा। iPhone 18 सीरीज़, जिसके 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें सैमसंग द्वारा बनाया गया नया 48-मेगापिक्सेल सेंसर होने की अफवाह है। माना जा रहा है कि यह 1/2.6-इंच सेंसर होगा।
iPhone 18 सीरीज में Apple के ऐसे स्मार्टफोन्स की पहली लाइनअप होने की भी उम्मीद है, जिसमें इसके प्राइमरी कैमरे में वेरिएबल अपर्चर शामिल होगा। कहा जा रहा है कि यह लाइनअप Apple A20 चिपसेट पर चलेगा, जिसे TSMC की नेक्स्ट जनरेशन वाली महंगी 2-नैनोमीटर प्रक्रिया के आधार पर बनाया गया है। इस साल के iPhone 17 Pro मॉडल में A19 Pro चिप मिलने की बात कही जा रही है, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Air A18 या A19 चिप पर चल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।