Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung S25 Ultra पर Amazon दे रहा 11 हजार का बैंक Discount, कीमत हुई इतनी कम!

    Updated: Sun, 04 May 2025 02:00 PM (IST)

    सैमसंग का S25 अल्ट्रा इस वक्त अमेजन पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है जहां आप बैंक ऑफर के साथ तो सीधे 11 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके साथ ही फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जो कीमत को और कम करने में मदद करता है। डिवाइस में 200MP का शानदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    Samsung S25 Ultra पर Amazon दे रहा 11 हजार का बैंक Discount

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन पर अभी ग्रेट समर सेल (Great Summer Sale) चल रही है जिसमें सैमसंग के इस साल के सबसे दमदार स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर बड़ी छूट मिल रही है। कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी फोन पर फ्लैट 6 हजार का डिस्काउंट और 11 हजार का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह आप फोन पर कुल 17 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जो कीमत को और कम करने में मदद करता है। अगर आप टॉप-एंड फोन में अपग्रेड करने का वेट कर रहे थे, तो अब अपग्रेड करने का बेस्ट टाइम हो सकता है। चलिए इस खास डील पर एक नजर डालते हैं...

    Samsung Galaxy S25 Ultra 5G डिस्काउंट ऑफर

    सैमसंग के इस प्रीमियम फोन के 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत अमेजन पर बिना किसी ऑफर के साथ 1,23,999 रुपये है। यानी खरीदार 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं, लेकिन यह कीमत सिर्फ Titanium Silverblue कलर वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, HDFC Bank Credit Card ऑप्शन के साथ तो कंपनी सीधे 11 हजार का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है जो कीमत को और ज्यादा कम कर देता है।

    ऑफर के बाद फोन का प्राइस सिर्फ 1,12,999 रुपये रह जाता है। इसके अलावा, आप फोन को नो कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। जहां आप 9,732 रुपये महीना देकर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जो प्राइस को और कम करने में मदद करता है। आप अपने पुराने फोन की कंडीशन के बेस पर अच्छा डिस्काउंट ले सकते हैं।

    Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। यह फोन स्मार्ट रिफ्रेश रेट भी ऑफर करता है जिसमें आपको 1Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास आर्मर 2 प्रोटेक्शन मिलती है।

    यही नहीं डिवाइस सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 इलीट से लैस है, जो फास्ट और रिस्पॉन्सिव परफॉरमेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सैमसंग के सबसे खास Galaxy AI फीचर्स को भी ऑफर करता है जिसमें रियल-टाइम लैंग्वेज कन्वर्शन के लिए लाइव ट्रांसलेट और क्विक वेब लुकअप के लिए सर्किल टू सर्च का सपोर्ट मिलता है।

    डिवाइस में सबसे खास इसका कैमरा सेटअप है जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। डिवाइस 5,000mAh बैटरी से लैस है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE को खरीदें 36 हजार से भी कम में, Amazon समर सेल में मिल रही है डील