Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung OneUI 7 Beta Update: कैसे करें डाउनलोड, इंस्टॉल करने से पहले किन बातों का रखें ख्याल?

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 12:11 PM (IST)

    Samsung ने अपने पुराने स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट सॉप्टवेयर अपडेट OneUI 7 Beta का रोल आउट शुरू कर दिया है। सैमसंग ने फिलहाल Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन के लिए इसे रोल आउट किया है। कंपनी जल्द ही Galaxy S23 सीरीज Galaxy A सीरीज और M सीरीज के लिए इस अपडेट को रोल आउट करेगी।

    Hero Image
    One UI 7 Beta इंस्टॉल करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने अपने लेटेस्ट सॉप्टवेयर अपडेट One UI 7 Beta का रोलआउट शुरू कर दिया है। सैमसंग ने सबसे पहले इसका बीटा अपडेट Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया है। सैमसंग का कहना है कि वह जल्द ही Galaxy S23 सीरीज, Galaxy A सीरीज और M सीरीज के लिए अपडेट उपलब्ध कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट One UI 7 में यूजर्स को नए डिजाइन के साथ बेहतर एनिमेशन और पहले से ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप भी इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट को टेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका बताया गया है।

    One UI 7 Beta इंस्टॉल करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

    • One UI 7 Beta अपडेट टेस्टिंग वर्जन है। इसमें बग्स हो सकते हैं। ऐसे में कुछ फीचर ठीक से काम नहीं करते है और कुछ ऐप्स क्रैश भी हो सकती हैं।
    • बीटा अपडेट में थर्ड पार्टी ऐप्स कुछ प्रोब्लम कर सकती हैं। कई बार बीटा वर्जन में थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए लिमिटेड सपोर्ट देखने को मिलता है।
    • बीटा अपडेट से डिवाइस के ब्रिक होने का खतरा बढ़ जाता है। अक्सर इंस्टॉलेशन फेल होने जाने पर ऐसा होता है।

    One UI 7 Beta: कौन कर सकता है इंस्टॉल?

    One UI 7 Beta इंस्टॉल करने के लिए सैमसंग बीटा प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी है। इसके लिए Samsung Members App की जरूरत होती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में कम से कम 50 प्रतिशत बैटरी होनी चाहिए। ताकि इंस्टॉलेशन के दौरान बैटरी खत्म न हो जाए। इसके साथ ही अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए फोन में स्टोरेज खाली होनी चाहिए। फोन अपडेट करने से पहले अपना डेटा जैसे - फोटो, वीडियो, मैसेज और वॉट्सऐप चैट का बैकअप जरूर ले लें।

    One UI 7 Beta प्रोग्राम में कैसे शामिल हों?

    • One UI 7 Beta अपडेट के लिए यूजर्स को स्मार्टफोन में Samsung Members App इंस्टॉल करनी होगी।
    • सैमसंग मैंबर्स ऐप में यूजर्स को Samsung अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
    • ऐप की होम स्क्रीन पर आपको One UI 7 Beta बैनर मिलेगा। इस पर टैप कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें।

    रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको फोन में Settings मेन्यू में Software Updates पर जाकर अपडेट चेक करना है। अगर आपके डिवाइस के लिए One UI 7 Beta अपडेट उपलब्ध है, तो इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगा Android 15 पर आधारित One UI 7 Update