Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OneUI 6 Beta: भारत में शुरू हुआ बीटा 2 का रोलआउट, किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट, क्या होंगे बड़े बदलाव जानें यहां

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:40 AM (IST)

    जानी मानी टेक कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए OneUI 6 Beta 2 को पेश किया है। इसके साथ यूजर्स को कई अपडेट और बग फिक्स के मिलने वाले है। कंपनी ने इसका रोलआउट शुरू कर दिया है। यह एक बीटा वर्जन है इसलिए इसमें कई समस्याएं हो सकती है। ऐसे में इसे डाउनलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    OneUI 6 Beta: भारत में शुरू हुआ बीटा 2 का रोलआउट, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत और दुनियाभर में सैमसंग के लाखों यूजर्स है, जो इसके अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेस्ट बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर बदलाव करती रहती है।

    कंपनी ने अपने लेटेस्ट OneUI 6 Beta के दूसरे वर्जन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट को अब यूजर्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि सभी Galaxy डिवाइस इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह एक बीटा वर्जन है और टेस्टिंग के उद्देश्य से पेश किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना है कि यह एक स्टेबल वर्जन नहीं हैं। इसलिए कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें फोन में बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय ध्यान में रखना जरूरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    किन डिवइस को मिलेगा अपडेट

    • इस अपडेट को खास कंपनी के लेटेस्ट लॉन्च की गई प्रीमियम सीरीज के फोन यानी कि Samsung Galaxy S23 सीरीज में पेश किया जाएगा।
    • इस सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले दिनों में इस बीटा प्रोग्राम को और डिवाइसों के लिए पेश किया जाएगा।

    OneUI 6 Beta 2 के लिए कैसे करें रजिस्टर

    • इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Samsung Members App खोलें।
    • इसके बाद ऐप में दिख रहे बैनर्स में One UI 6 बैनर को खोजें।
    • अगर आपको अभी तक बैनर नहीं दिख रहा है, तो अपने गैलेक्सी डिवाइस को रिस्टार्ट करने प्रॉसेस को फिर से दोहराएं।
    • इसके बाद बैनर पर टैप करें।
    • यह आपको एक नए OneUI 6 पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
    • अब नीचे स्क्रॉल करें और दिए गए सभी निर्देशों को ठीक से पढ़ें और बीटा प्रोग्राम में नामांकन के लिए एनरोल बटन दबाएं।

    ये पॉइंट्स भी हैं जरूरी

    कुछ बाते हैं जो साफ्टवेयर अपडेट के समय आपको हमेशा ध्यान रखनी चाहिए -

    • आपके फोन में कम से कम 20% बैटरी हो।
    • फोन में लगभग 3GB स्टोरेज जरूरी है।
    • अपने डेटा का बैकअप ले लें। बैकअप के लिए क्लाउड या स्मार्ट स्विच ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

    स्मार्टफोन पर OneUI 6 Beta कैसे करें डाउनलोड

    • एक बार जब आप बीटा प्रोग्राम में नामांकित हो जाते हैं, तो आप सेटिंग्स फिर सॉफ्टवेयर अपडेट और फिर Check Software Update जाएं।
    • यहां आपको अपने फोन के लिए One UI 6 बीटा अपडेट दिखेगा।
    • इसके बाद डाउनलोड बटन और फिर इंस्टॉल बटन को दबाएं।
    • एक बार जब ये प्रॉसेस पूरा हो जाए तो डिवाइस को रिस्टार्ट करें।

    बीटा अपडेट के समय इन बातों का रखें ध्यान

    • बता दें कि यह एक बीटा सॉफ्टवेयर है, ऐसे में हो सकता है कि इसमें कई बग और अन्य परेशानियां हो।
    • ऐसे में उपयोगकर्ता अनुभव प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं, ऐसा भी हो सकता है कि अपडेट के बाद कुछ ऐप्स और सर्विसेज ठीक से काम न करें।