Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Z Fold 6: नए फोल्ड फोन में हुए 5 बड़े बदलाव, जानें पुराने वाले से कितना अलग

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:44 PM (IST)

    सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 लॉन्च किया। यह पतला डिजाइन और नए ब्लू शैडो रंग में उपलब्ध है। इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है। फोल्ड 7 में 6.5 इंच का एक्सटर्नल और 8.2 इंच का इंटरनल डिस्प्ले है। यह पुराने Z फोल्ड 6 से कई मामलों में बेहतर है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Z Fold 6: नए वाले फोल्ड फोन में हुए 5 बड़े बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में नए गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने इस मेगा इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और एक नया गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE भी पेश किया है, लेकिन इस बार फोल्ड 7 सबसे ज्यादा चर्चा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इस लिए क्योंकि कंपनी ने इस बार इस नए फोल्डेबल डिवाइस में 5 बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने नए वाले फोल्ड को काफी ज्यादा स्लिम बनाया है और इसमें सबसे पावरफुल प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया है। चलिए जानते हैं पुराने Z Fold 6 से कैसे अलग है नया वाला Galaxy Z Fold 7  

    पतला और स्लीक डिजाइन

    सबसे पहले बदलाव की बात करें तो कंपनी ने इसके डिजाइन को और ज्यादा स्लिम बना दिया है, जो सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बन गया है। डिवाइस को अनफोल्ड करने के बाद इसकी मोटाई सिर्फ 4.2 मिमी रह जाती है जो इसे फोल्ड 6 से काफी पतला बनाता है। अपडेट किए गए डिजाइन में ऊपरी-बाएं कोने में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

    नया कलर ऑप्शन: ब्लू शैडो

    सबसे पतले डिजाइन के अलावा फोल्ड 7 में इस बार एक नए ब्लू शैडो कलर भी देखने को मिल रहा है, जो इसे एक नया और बोल्ड लुक दे रहा है। इसके अलावा यह डिवाइस दो और कलर व्हाइट और सिल्वर में भी आता है।  

    बेहतर कैमरा सिस्टम

    गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में इस बार S25 अल्ट्रा की तरह ही 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो कैमरा के मामले में इसे फोल्ड 6 से नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। बता दें कि पुराने फोल्ड 6 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। बाकी सेंसर पिछले साल के मॉडल वाले ही है, लेकिन AI को बेहतर करके इस बार डिवाइस में फोटोग्राफी को और ज्यादा बेहतर बनाया गया है।

    डिस्प्ले में भी बदलाव

    इस बार सैमसंग ने फोल्ड 7 में थोड़ी बड़ी डिस्प्ले दी है, जिसमें 6.5-इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और 8.2-इंच का इंटरनल फोल्डेबल स्क्रीन मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि फोल्ड 6 में 6.3-इंच का कवर स्क्रीन और 7.6-इंच का इंटरनल AMOLED डिस्प्ले है।

    परफॉर्मेंस

    परफॉर्मेंस के मामले में भी फोन में इस बार बड़ा अपग्रेड मिल रहा है। Z फोल्ड 7 में कंपनी ने क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया है। साथ ही डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। जबकि पुराने फोल्ड 6 में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 देखने को मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया 'सबसे पतला' मुड़ने वाला फोन: 200MP कैमरा समेत कई कमाल फीचर्स