Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स आए सामने, मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले और One UI 8

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:07 PM (IST)

    Samsung Galaxy Z Fold 7 को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि ये कथित फोन अगर लॉन्च होता है तो ये Galaxy Z Fold 6 मॉडल के सक्सेसर के तौर पर उपलब्ध होगा। बहरहाल लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिशन्स एक बार फिर से ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Fold 7 के बारे में फिर से जानकारियां सामने आई हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Z Fold 7 को आने वाले दिनों लॉन्च किया जा सकता है। ये कथित फोन पिछले साल के Galaxy Z Fold 6 मॉडल का सक्सेसर होगा। स्मार्टफोन की डिटेल लॉन्च फिर से ऑनलाइन लीक हो गई हैं। ये बुक-स्टाइल वाला नया फोल्डेबल भी एंड्रॉयड 16 के साथ आ सकता है, जिसके ऊपर सैमसंग की One UI 8 स्किन होगी। जनवरी में आई Galaxy S25 सीरीज की तरह, सैमसंग द्वारा Galaxy Z Fold 7 को कस्टम Snapdragon 8 Elite से लैस करने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    इस कथित सैमसंग Samsung Galaxy Z Fold 7 की डिटेल एक्स (पहले ट्विटर) यूजर एंथनी (@TheGalox_) द्वारा लीक किए गए हैं, जो दावा करते हैं कि हैंडसेट एक नए 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस होगा। कंपनी के मौजूदा सैमसंग Galaxy Z Fold 6 मॉडल में 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें अपग्रेडेड अंडर डिस्प्ले कैमरा होने की भी बात कही गई है।

    सैमसंग Galaxy Z Fold 7 को 8 इंच की इनर स्क्रीन या 6.5 इंच के कवर डिस्प्ले से लैस कर सकता है, जो Galaxy Z Fold 6 पर इस्तेमाल किए गए 7.6 इंच और 6.3 इंच के पैनल से बड़ा है। टिप्स्टर के मुताबिक, आने वाले स्मार्टफोन में 'नई परतों' के साथ एक ज्यादा टिकाऊ डिस्प्ले और इनर स्क्रीन पर एक छोटी सी क्रीज होगी।

    Samsung Galaxy Z Fold 7 को लेकर कहा गया है कि ये अनफोल्ड होने के बाद 4.5mm होगा, जिसका मतलब है कि ये अपने पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 1.1 मिमी पतला हो सकता है। लीकर ने ये भी दावा किया है कि हैंडसेट बेहतर डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस ऑफर करेगा (Samsung Galaxy Z Fold 6 में IP48 रेटिंग है)।

    Samsung Galaxy Z Fold 7 में वही कस्टम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा जो Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन पर आया था। साथ ही बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा वेपर चैंबर भी होगा। हैंडसेट को अपग्रेड किए गए स्पीकर और एक नई वाइब्रेशन मोटर से लैस बताया जा रहा है।

    2025 की दूसरी तिमाही तक Android 16 जारी करने की Google की योजना के कारण, एलिजिबल Google Pixel स्मार्टफोन को जून तक अपडेट मिलने की उम्मीद है। Samsung Galaxy Z Fold 7 के जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद की वजह से, टिपस्टर का दावा है कि हैंडसेट One UI 8 के साथ आएगा, जो Android 16 पर बेस्ड होगा।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 पर मिल रहा है 20 हजार का डिस्काउंट! गलती से भी मिस न करें Deal