Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Sale: सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 फोल्डेबल फोन पर मिलेगी बहुत बड़ी छूट, जानें डील

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:28 PM (IST)

    Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स फैशन और डेली यूज प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिलेंगे। लेकिन सबसे बड़ी हाइलाइट Samsung Galaxy Z Fold 6 है जिस पर कंपनी 54000 रुपये तक की बचत का ऑफर दे रही है। इस बार फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Fold 6 पर बड़ी छूट मिलेगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की तैयारी कर ली है। ये सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और हर साल की तरह इस बार भी लोगों को जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, फैशन और डेली यूज की चीजों तक हर कैटेगरी पर ऑफर्स रहेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान स्मार्टफोन्स पर रहेगा। खासतौर पर इस बार सेल की सबसे बड़ी हाइलाइट Samsung Galaxy Z Fold 6 है, जो भारी डिस्काउंट के साथ मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Samsung Galaxy Z Fold 6 पर कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा ऑफर अनाउंस किया है। जो लोग फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये मौका बेहद खास साबित हो सकता है। अमेजन ने कन्फर्म किया है कि इस फोन पर 54,000 रुपये तक की बचत होगी। इससे इसकी कीमत काफी कम होकर ज्यादा अफोर्डेबल हो जाएगी।

    Samsung Galaxy Z Fold 6 डील

    Samsung Galaxy Z Fold 6 भारत में लॉन्च के समय 1,64,999 रुपये में आया था। लेकिन अब अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ये फोन सिर्फ 1,10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी ग्राहकों को पूरे 54,000 रुपये की बचत होगी।

    Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Samsung Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 7.6 इंच का इनर डिस्प्ले और 6.3 इंच का आउटर स्क्रीन है। दोनों ही Dynamic AMOLED 2X पैनल हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो शूटर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी के मामले में फोन में 4400mAh की डुअल बैटरी है, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें: Instamart की मेगा सेल शुरू, 90% तक मिल रही है छूट; 10 मिनट में पहुंचेंगे प्रोडक्ट्स