Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Flip3 और Galaxy Z Fold3 दिवाली सेल में मिलेंगे बेहद कम दाम पर, जानिए फोन की कीमत

    Samsung की Galaxy Z Series के स्मार्टफोन Flip3 और Fold3 आने वाली दिवाली सेल के दौरान फ्लिप्कार्ट और अमेजन पर बेहद कम कीमत में मिलने जा रहे हैं। जानिए सैमसंग के इन दोनों फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Series offer photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की Galaxy Z Series के स्मार्टफोन फीचर्स के साथ कीमत में भी काफी आकर्षक होते हैं। इस सीरीज में कंपनी के फोल्ड और फ्लिप फॉर्मेट वाले स्मार्टफोन आते हैं। इस वर्ष भी कंपनी ने अपनी इस सीरीज से Galaxy Z Flip4 और Galaxy Z Fold4 पेश किये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिप 4 की शुरूआती कीमत 89,999 और फोल्ड 4 की शुरूआती कीमत 1,54,999 रुपये है। लेकिन आने वाली दिवाली सेल के लिए सैमसंग इस सीरीज के पिछले मॉडल यानी Galaxy Z Flip3 और Galaxy Z Fold3 पर बंपर डिस्काउंट लेकर आ रही है।

    Galaxy Z Flip3 और Galaxy Z Fold3 की कीमत

    वर्तमान में Galaxy Z Flip3 की शुरूआती कीमत 84,999 रुपये है तो वहीं Galaxy Z Fold3 की शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये है।

    कहां और कबसे मिलेगा ये बंपर ऑफर

    जल्द शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट और अमेजन की दिवाली सेल में कंपनी अपने Galaxy Z Flip3 और Galaxy Z Fold3 को भारी कटौती की कीमत के साथ बेचने वाली है। कंपनी ने इन दोनों फोन की नई कीमत का तो फिलहाल अभी कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन फोन की नई प्राइस रेंज जरूर बता दी है।

    Flipkart की दिवाली सेल में Galaxy Z Flip3 पहली बार 5XXXX की प्राइस रेंज में उपलब्ध होगा। तो वहीं Amazon की दिवाली सेल में Galaxy Z Fold3 10XXXX रुपये की आकर्षित कीमत में उपलब्ध रहेगा। सेल शुरू होते ही दोनों फोन की सही सही कीमत सामने आ जाएगी। यहां ये भी बता दें कि 8 अक्टूबर से Amazon की दिवाली सेल में Galaxy Z Fold3 और 10 अक्टूबर से Flipkart की दिवाली सेल में Galaxy Z Flip3 उपलब्ध होगा।

    Galaxy Z Flip3 के फीचर्स

    Galaxy Z Flip3 एक कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है क्योंकि इसमें फ्लेक्स मोड दिया गया है। यह आपको हैंड्स-फ्री मोड देता है, जिससे सेल्फी हो या वीडियो, या SMS देखना, फोटो लेना, संगीत सुनना और बहुत कुछ करने की सुविधा बिना आपको फोन की कवर स्क्रीन खोले ही मिल जाती है। इसमें सुपर स्मूथ गेमिंग और स्क्रॉलिंग के लिए 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले का फीचर मिलता है। यह फोन IPX8 रेटिंग के साथ आने वाले दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल स्मार्टफोन भी है।

    Galaxy Z Fold3 के फीचर्स

    Galaxy Z Fold3 में S Pen का सपोर्ट मिलता है जिससे एक बेहतर मल्टीटास्किंग का अनुभव मिलता है। इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में AMOLED इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ अंडर डिस्प्ले कैमरा भी मिलता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है।  

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip4 लांच हुआ एक और आकर्षक रंग में, जानिये कौन सा है ये रंग 

    Samsung Galaxy Z Flip 4 V/s Galaxy Z Flip 3: Samsung Galaxy Z Flip 4 में क्या नया है Galaxy Z Flip 3 के मुकाबले, जानिए दोनों फोन के फीचर्स