Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर मिल रहा फ्लैट 37,500 रुपये का डिस्काउंट, यहां है डील

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:30 PM (IST)

    Samsung Galaxy Z Flip 6 पर Amazon ने जबरदस्त ऑफर निकाला है जिसमें ग्राहकों को फोन पर भारी छूट मिल रही है। ये फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन अब कम दाम में उपलब्ध है और साथ ही बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा भी दिया जा रहा है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Flip 6 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप Samsung Galaxy Z Flip 6 लेने का सोच रहे हैं तो अभी का टाइम सबसे परफेक्ट है। Amazon इस फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन पर भारी छूट दी जा रही है। अगर आप प्राइस ड्रॉप का इंतजार कर रहे थे या फोल्डेबल फोन लेने के लिए तैयार हैं, तो ये डील मिस न करें। ध्यान रखें कि ऐसे ऑफर ज्यादा समय तक उपलब्ध नहीं रहते, इसलिए अगर आप इच्छुक हैं तो जल्दी करना बेहतर रहेगा। आइए देखते हैं इस ऑफर में क्या शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Flip 6 पर ये है डील

    Samsung Galaxy Z Flip 6 भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। Amazon इस फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन पर 37,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 72,499 रुपये हो गई है। ये कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। साथ ही, HDFC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है । और भी बचत करने के लिए आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं। पुराना फोन चेंज कर ग्राहक 33,050 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

    Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। बाहर की तरफ इसमें 3.4-इंच का Super AMOLED कवर स्क्रीन है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

    इस डिवाइस को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पावर देता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं, जबकि फ्रंट में 10MP सेल्फी कैमरा है।

    इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Flip 6 फोल्डेबल फोन को 4000mAh बैटरी बैक करती है जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें: ईयरेबल्स अब सेहत का भी रखेंगे ख्याल, साउंड के साथ मिलते हैं एडवांस टेक फीचर्स