Samsung Galaxy Unpacked 2025 LIVE: सैमसंग ने Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 स्मार्टफोन के साथ सस्ता Flip 7 FE भी हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 LIVE : दिग्गज टेक कंपनी आज Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी Galaxy Watch 8 सीरीज भी पेश की है।

Samsung Galaxy Unpacked 2025 LIVE News Updates: सैमसंग ने Galaxy Unpacked Event 2025 में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन के साथ कंपनी ने Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic स्मार्टवॉच भी लॉन्च किए हैं।
Samsung ने Galaxy Z Fold 7 को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Galaxy Z Flip 7 को Exynos 2500 और Flip 7 SE को Exynos 2400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।
सैमसंग इवेंट लाइव
Samsung आज Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic स्मार्टवॉच भी लॉन्च किए हैं। रेगुलर Galaxy Watch 8 स्मार्टवॉच को दो डायल साइज 40mm और 44mm में लॉन्च किया है। वहीं, Galaxy Watch 8 Classic को 46mm वेरिएंट में पेश किया गया है। ये वॉच कंपनी के Exynos W1000 चिप के साथ पेश की गई है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Live Updates: सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 200MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह कैमरा सेंसर 4x डिटेल और 44% ब्राइट इमेज क्लिक करता है। प्राइमरी कैमरा के साथ कंपनी ने 10MP का अल्ट्रा वाइड 100-डिग्री कैमरा दिया है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 को कंपनी 6.9-इंच के Dynamic AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन इन-साउस लेटेस्ट Exynos 2500 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित One UI 8 पर रन करता है। इसमें 8-इंच का QXGA+ (1,968x2,184 pixels) Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex Display दिया गया है। यह Corning Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।
सभी स्पेसिफिकेशन्स के लिए क्लिक करें।
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन भी लॉन्च हो गया है। इस वॉच में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के कवर डिस्प्ले का साइज 3.4-inch है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 2400 चिपसेट दिया गया है।
सैमसंग ने Galaxy Z Flip 7 को लेटेस्ट FlexWindow, फ्लैगशिप कैमरा और अल्ट्रा कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 4.1-इंच का Super AMOLED FlexWindow डिस्प्ले दिया गया है। फोल्डेबल डिस्प्ले की बात करें यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच Dynamic AMOLED 2X पैनल है।
सैमसंग ने अपना लेटेस्ट One UI 8 को भी लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट Android 16 पर आधारित है। सैमसंग ने इसे Galaxy Z Fold 7 और दूसरे डिवाइसेस के लिए ऑफिशियल कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने नए एआई फीचर्स को लॉन्च किया है।
सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन का साइज पिछले Galaxy Z Fold 6 मॉडल की तरह है। हालांकि कंपनी इसे स्लिम किया है। इसके साथ ही सैमसंग ने इसके हिंज में भी अपडेट किया है, जो इसे और भी ज्यादा ड्यूरेबल बनाता है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये Android 16 के साथ लॉन्च किया गया है।

सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट चल रहा है। शुरुआत में कंपनी ने AI के बारे में बात करते हुए गैलेक्सी Z फोल्ड 7 से पर्दा उठा दिया है।
सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट शुरू हो गया है। कुछ ही देर में कंपनी नए फोल्ड और फ्लिप फोन की घोषणा कर सकती है।
Samsung का Galaxy Unpacked इवेंट कुछ देर में शुरू होगा। कंपनी इस इवेंट में तीन फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Z Flip 7 FE को लॉन्च करेगा। इनकी कलर वेरिएंट्स सामने आ चुके हैं।
Join us at Samsung #GalaxyUnpacked, now happening LIVE. #GalaxyAIhttps://t.co/wLPWaMNDCA
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 9, 2025
Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। संभव है कि यह Galaxy S25 Ultra वाला ही सेंसर हो। इसके साथ फोन में 10MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन में कंपनी 4,300mAh की बैटरी दे सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। सैमसंग के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है।
अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे स्लिम फोन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह ओपन होने पर सिर्फ 4.2mm और फोल्ड होने पर 8.9mm होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन कुछ देर में लॉन्च होंगे। सैमसंग का इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को सैमसंग के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग की अपकमिंग Galaxy Watch 8 सीरीज को Google के Gemini वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट Exynos 2500 SoC लॉन्च किया था। उम्मीद है कि कंपनी इस चिपसेट को Samsung Galaxy Z Flip 7 में दे सकती है। कंपनी का कहना है कि यह चिपसेट पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 15 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस और 39 प्रतिशत फास्ट है।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Watch 8 Ultra स्मार्टवॉच में स्क्वायर-राउंड डायल का डिजाइन दिया गया है। इसमें 64GB स्टोरेज और पहले से बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। टाइटेनियम और रग्ड बॉडी वाले इस वॉच की सीधी टक्कर Apple Watch Ultra से होगी।
सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप फोन कुछ ही देर में लॉन्च हो जाएगा। पिछले साल, स्मार्टफोन दिग्गज ने Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 लॉन्च किए थे। दोनों फोन में डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए थे, फिर भी ये हल्के थे और इनमें कई AI फीचर्स दिए गए थे।
गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में कथित तौर पर एक बड़ा इनर डिस्प्ले होगा, जिसमें स्क्रीन का आकार 8.2 इंच तक बढ़ सकता है। हालांकि इसका डिजाइन पिछले साल जैसा ही हो सकता है, ऐसा लग रहा है कि सैमसंग दूसरे एरियाज में भी हार्डवेयर अपग्रेड ला सकता है। जैसे ज्यादा ड्यूरेबल हिंज, ज्यादा रेजोल्यूशन वाला मेन रियर कैमरा और बड़ी बैटरी।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट बस अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है। इसमें कंपनी के नए फोल्डेबल फोन लॉन्च होंगे। नए फोन्स में पुराने फोल्डेबल्स के मुकाबले अपडेट देखने को मिलेंगे।
गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए Android 16 को पहले ही लॉन्च कर दिया है। सैमसंग को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी One UI 8 को Android 16 के साथ रिलीज कर सकती है। यह नया यूआई नए AI-आधारित ऑडियो इरेजर फीचर के साथ आ सकता है। इसके साथ ही कंपनी नए सिक्योरिटी फीचर भी रिलीज कर सकती है।
सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी इमेज ऑनलाइन सामने आ चुकी है। इन रेंडर इमेज से पता चलता है कि सैमसंग के फ्लिप 7 स्मार्टफोन में फुल कवर डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें दो कैमरा सेंसर भी मिलेंगे। इसके साथ ही फ्लैश भी दिया गया है। डिजाइन की झलक लीक हुई मार्केटिंग मटेरियल में देखने को मिली है।
सैमसंग के अपकमिंग अफोर्डेबल फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 7 FE की लॉन्च से पहले रेंडर इमेज सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने भले कन्फर्म न किया हो लेकिन इन इमेज को देखकर पता चलता है कि इसका डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Z Flip 6 जैसा होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन के साथ कंपनी अफोर्डेबल FE वेरिएंट भी लॉन्च करेगा। Flip 7 स्मार्टफोन स्मार्टफोन तीन कलर - ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू कलर में लॉन्च होगा। वहीं अफोर्डेबल FE वेरिएंट को सिल्वर और ब्लैक कलर में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल FE के लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले मार्केटिंग इमेज सामने आ चुके हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन - व्हाइट, सिल्वर और ब्लू कलर में लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कीमत पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। यह Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले ज्यादा कीमत में लॉन्च होगा। अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 की मार्केट में सीधी टक्कर Vivo X Fold 5 से होनी है, जो कुछ दिन बाद ही भारत में लॉन्च होना है।
सैमसंग आज फोल्डेबल फोन के साथ Galaxy Watch Series 8 और Galaxy Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच लॉन्च करेगा। अपकमिंग Samsung Galaxy Watch Ultra 2 वॉच में 1.47-इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इस वॉच में Exynos W1000 चिपसेट मिलेगा।
सैमसंग की अपकमिंग Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic स्मार्टवॉच लॉन्च करेगा। इस वॉच में 1.47-इंच की डिस्प्ले मिलेगी। सैमसंग की इन दोनों वॉच में इन-हाउस Exynos W1000 प्रोसेसर और Sapphire Glass डिस्प्ले मिलेगी।
सैमसंग ने पिछले साल Galaxy Z Fold 6 और Galaxy S25 सीरीज स्मार्टफोन में मेटल कैमरा रिंग के साथ रिलीज किया था। अब बताया जा रहा है कि सैमसंग के अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 को बिना मेटल कैमरा रिंग के लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी कुछ और भी डिजाइन एलिमेंट में बदलाव कर सकती है।
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने पिछले साल ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Edition लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि सैमसंग का अपकमिंग Fold 7 भी ट्राई-फोल्ड डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। कुछ समय पहले One UI 8 beta के डिजाइन में देखने को मिला था।
Samsung को लेकर खबर है कि कंपनी आज तीन फोल्डेबल लॉन्च कर सकता है। हालांकि दो फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च को तो कंपनी कन्फर्म ही कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का आज लॉन्च होने वाला तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 7 FE के नाम से रिलीज किया जा सकता है। यह सैमसंग का लेटेस्ट अफोर्डेबल फ्लिप फोन होगा।
सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप - Galaxy Z Fold 7 5G और Galaxy Z Flip 7 5G स्मार्टफोन के प्री-रिजर्व शुरू हो गए हैं। इन स्मार्टफोन को 2000 रुपये की पेमेंट कर लॉन्च से पहले रिजर्व किया जा सकता है। प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स को सैमसंग 5000 रुपये तक के वॉउचर ऑफर कर रही है।
When style meets smart, and innovation bends the rules, you know it’s something else. Register for the #GalaxyUnpacked and witness it first-hand. https://t.co/morv1RYe76#GalaxyAI #Samsung
— Samsung India (@SamsungIndia) July 9, 2025
Samsung इस इवेंट में Galaxy AI में और भी नए एआई फीचर लॉन्च कर सकता है। इन फीचर्स को लेकर कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस की क्षमता के आगे बढ़कर लोगों के इंटरैक्शन के तरीके को और भी दिलचस्प कर देंगे।
Galaxy Z Fold 7 लॉन्च से ठीक पहले सैमसंग ने Galaxy Z Fold 6 5G को सस्ता कर दिया है। इस फोन को 1,64,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेटेस्ट डिस्काउंट के बाद इसे 1,25,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर मिल सकता है। कुछ दिनों पहले सामने आई FCC लिस्टिंग के जरिए यह जानकारी सामने आई थी। यह तो लॉन्च के साथ ही साफ होगा कि इस फोल्डेबल फोन में कौन-सा प्रोसेसर मिलेगा।
सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 3nm Exynos W1000 5-कोर चिप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो वॉच में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह वॉच कंपनी की One UI 8.0 Watch पर रन करेगी। इसमें Accelerometer, Altimeter, Gyroscope, Light सेंसर के साथ Geomagnetic सेंसर, PPG सेंसर (Photo-Plethysmographic), ECG सेंसर (Cardiac Electrical), और BIA सेंसर (Bioelectrical Impedance Analysis) मिलेंगे।
अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। रिपोर्ट्स की माने तो अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 4.2mm और फोल्ड होने पर 8.9mm होगा। इस फोल्डेबल फोन का वजन 216 ग्राम है। दावा किया जा रहा है कि यह सैमसंग का अबतक का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन होगा। यह फोन ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कवर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि इसकी कवर डिस्प्ले 6.5-इंच और मेन डिस्प्ले 8-इंच की होगी। इस फोन में 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है। प्रोसेसर के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। कैमरा के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा।
अपकमिंग Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। इस बार कंपनी पिछली बार के मुकाबले बड़ी साइज की 4.1-इंच कवर स्क्रीन दे सकती है। इस डिस्प्ले के साथ दो कैमरा सेंसर भी मिलेंगे। इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि Flip 7 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग के बारे में खबर है कि कंपनी इस बार सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 7 FE भी लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इस फोन को 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 4,000mAh की बैटरी दी जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले रेगुलर Flip 7 जैसी ही होगी।
Samsung का फोल्ड लॉन्च इवेंट अमेरिका में आयोजित होगा। इसे ऑफिशियल YouTube चैनल पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही जागरण भी सैमसंग के लॉन्च इवेंट के हर अपडेट आपको सबसे पहले देता रहेगा।
💙 Like this post and be the first to witness what’s next on #GalaxyUnpacked Something new is unfolding—and yes, it’s worth the wait 😉
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) June 23, 2025
This is the upgrade you’ve been waiting for. #GalaxyAI pic.twitter.com/gtsJBv9Kox
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट शुरू होने से ठीक पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी लेटेस्ट Galaxy Z Fold 7 से S-Pen का सपोर्ट ड्रॉप कर सकती है। कंपनी इसके डिजाइन को स्लिम कर रही है, जिसकी वजह से उसे ऐसा करना पड़ रहा है।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Flip 7 के डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस फ्लिप फोन में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 2500 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कंपनी इस बार ऑल स्क्रीन कवर डिस्प्ले ऑफर कर सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि यह स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन फोल्ड होने पर 8.9 mm और अनफोल्ड पर 4.2 mm होगा। बताया जा रहा है कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन है। इसके साथ ही इसमें बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Samsung आज लॉन्च होने वाले इस इवेंट में Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन के साथ कंपनी आज Galaxy Watch 8 सीरीज भी लॉन्च करेगा।