Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy Unpacked इवेंट आज, iPhone 17 से पहले सैमसंग कौन-सा फोन कर रहा है लॉन्च?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:20 PM (IST)

    सैमसंग आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपना प्रीमियम एआई टैबलेट लॉन्च करेगा। इसके साथ गैलेक्सी एस25 एफई स्मार्टफोन भी लॉन्च होने की उम्मीद है। यह इवेंट वर्चुअल होगा और 4 सितंबर को 300 बजे शुरू होगा। गैलेक्सी एस25 एफई में 6.7 इंच का डिस्प्ले और Exynos 2400 चिपसेट हो सकता है। गैलेक्सी टैब एस11 सीरीज में Exynos 9400 चिपसेट और 14.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Event में क्या-क्या होगा लॉन्च?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung आज Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने वाला है। दिग्गज टेक कंपनी इस इवेंट में अपना प्रीमियम एआई टैबलेट लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज का नया स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन Galaxy S25 FE नाम से Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। यहां हम आपको सैमसंग के इस इवेंट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Event कैसे देखें लाइव?

    Samsung Galaxy Event आज 4 सितंबर को 3:00 बजे शुरू होगा। सैमसंग का यह इवेंट वर्चुअल आयोजित होगा, जिसे सैमसंग फैन्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल या फिर YouTube चैनल में लाइव देख सकते हैं। इवेंट के लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक हम नीचे एंबिड कर रहे हैं।

    Samsung Galaxy Event में क्या-क्या होगा लॉन्च?

    Galaxy S25 FE स्मार्टफोन

    Samsung के इस इवेंट में Galaxy S25 FE स्मार्टफोन के साथ-साथ Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग S25 FE के बारे में बताया जा रहा है कि इस फोन का डिजाइन Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus की तरह होगा। सैमसंग का यह फोन चार कलर ऑप्शन - Icyblue, Jetblack, Navy, और White में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Samsung Galaxy S25 FE के बारे में खबर है कि इसमें 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Exynos 2400 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

    सैमसंग के अपकमिंग फोन के बारे में चर्चा है कि इसमें 4,900mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित OneUI 7 पर रन करेगा।

    Galaxy Tab S11 सीरीज

    अपकमिंग टैबलेट की बात करें तो Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra में कंपनी इन-हाउस Exynos 9400 चिपसेट ऑफर करेगी। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G925 GPU का सपोर्ट मिलेगा। टैब के Ultra मॉडल में 14.6-इंच का Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसे 12 जीबी की रैम के साथ पेश किया जा सकता है।

    Samsung Galaxy Tab S11 Ultra में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस टैब में 11,600mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Samsung का तीन बार मुड़ने वाला सबसे तगड़ा 5G फोन, खोलते ही बन जाएगा टैबलेट!

    comedy show banner
    comedy show banner