Samsung Galaxy Unpacked 2024 LIVE: Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 फोन Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, Galaxy Ring की भी हुई एंट्री
Samsung Unpacked 2024 Live: लंबे इंतजार के बाद सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट Samsung Unpacked 2024 लाइव हो गया है। इस इवेंट में कंपनी अपने फोल्डेबल फोन्स को लाने जा रही है। इसमें Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Buds, Galaxy Watch और Galaxy Ring को पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy Unpacked Live: सैमसंग का सबसे बडा इवेंट Samsung Galaxy Unpacked 2024 अब लाइव हो गया है। इस इवेंट को पेरिस में आयोजित किया जा रहा है। सैमसंग इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Buds, Galaxy Watch और Galaxy Ring को लॉन्च कर सकता है।
अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए आप जागरण के साथ भी जुड़े रहे।

- Galaxy Z Fold 6 – शुरुआती कीमत 1,76,999 रुपये
- Galaxy Z Flip 6 – शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये
- Galaxy Buds 3 series – शुरुआती कीमत 14,999 रुपये
- Watch 7 series – शुरुआती कीमत 29,999 रुपये
- Galaxy Ring – 399 डॉलर (करीब 33,000 रुपये)
सैमसंग के लेटेस्ट डिवाइसेस Galaxy Z Fold 6, Flip 6, Galaxy Ring, Galaxy Buds 3 Series और Galaxy Watch 7 सीरीज की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी।
Samsung Galaxy Z Fold 6 को 1899 डॉलर की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 को 1099 डॉलर की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी ने Galaxy Buds 3 and Galaxy Buds 3 Pro ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। सैमसंग के ईयरबड्स का डिजाइन Apple AirPods Pro जैसा है।

Samsung Galaxy Z Filp 6 स्मार्टफोन Galaxy AI और Circle to Search जैसे लेटेस्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ।

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 को लॉन्च कर दिया है।
फोन की सभी खूबियां : Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch: 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का धाकड़ फोल्डेबल फोन, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

सैमसंग ने Galaxy Watch Ultra से पर्दा उठा दिया है। यह वॉच डुअल GPS सिस्टम के साथ लॉन्च हुई है। इसके साथ ही सैमसंग की यह वॉच कई दमदार फीचर् के साथ आती है। इस वॉच में Sleep Apnea फीचर दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy Watch Ultra में तीन फिजिकल बटन मिलते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 100 घंटे चलती ह। यह वॉच WearOS 5 पर रन करती है। इसकी कीमत 649 डॉलर करीब 54,200 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग स्लीप, एक्टिविटी, हार्ट रेट और दूसरे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। टाइटेनियम की बनी इस वॉच को 399 डॉलर (करीब 33 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग ने जुलाई लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी Galaxy Ring की बैटरी लाइफ के बारे में बताया है। इस रिंग की बैटरी 7 दिनों तक चलेगी।

सैमसंग ने पेरिस में लॉन्च हुए इस इवेंट में से गैलेक्सी एआई इकोसिस्टम से पर्दा उठा है। यह कंपनी के एआई फीचर्स का सेट है, जिसमें कई सारे फीचर्स शामिल हैं। Galaxy AI फीचर्स 11 भाषाओं में मिलेगा।

सैमसंग का जुलाई लॉन्च इवेंट लाइव हो चुका है। इस इवेंट कंपनी अपने फोल्डेबल फोन से पर्दा उठाने वाली है।
सैमसंग Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 7.6-इंच की प्राइमरी Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही फोन 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगी। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फोन 12GB की रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy Unpacked 2024 Event Live सैमसंग का लॉन्च इवेंट शुरू होने अब बस एक घंटे का समय रह गया है। कुछ ही देर में कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे।
OnlyTechAE ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसके Galaxy buds 3 होने का दावा किया जा रहा है। इस पोस्ट में बड्स की डिजाइन और फस्ट लुक सामने आ गए है। डिवाइस के केस का लिड ट्रांसपेरेंट होगा और ये बड्स ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आएंगे।
Shhhh 🫢 hello there the white and gray edition of the upcoming galaxy buds 3 is here what you think of this design? @TheGalox_ @AnxiousHolly pic.twitter.com/1ZwxfMu2Ku
— OnlyTechAE 𝕏 (@OnlyTechAE) July 8, 2024
सैमसंग के डिजिटल हेल्थ चीफ, हॉन पाक ने गैलेक्सी रिंग की अपकमिंग रिलीज की घोषणा की है। इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी रिंग में ईयरबड्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चौकोर आकार का चार्जिंग केस होगा, जो स्टोरेज और चार्जिंग दोनों के काम आएगा
Samsung के अपकमिंग Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch 7 Ultra स्मार्टवॉच में एडवांस हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर मिलेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग की इस वॉच में Sleep APNEA डिटेक्शन कैपेबिलिटीज जैसे कई नए फीचर मिलेंगे।
सैमसंग का यह फ्लिप स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ एंट्री करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग का यह फ्लिप फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जाएगा। सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में 10MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन IP48 रेटिंग के साथ आएगा। बात करें इसके कैमरा और स्क्रीन स्पेक्स की तो इसमें बदलाव होने की उम्मीद काफी कम है। इस फोन की सीधी टक्कर Vivo X Fold 3 Pro और OnePlus Open से होनी है।
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z fold 6 और Samsung Galaxy Z flip 6 दोनों ही क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ही फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होंगे। यही चिपसेट अपकमिंग Galaxy S24 सीरीज में दिया गया है।
आज लॉन्च होने वाले Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी पुराने डिजाइन को ही फॉलो करेगी। हालांकि, हिंज मैकेनिज्म में अपनी बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए अपग्रेड कर सकती है। सैमसंग के इस फोन में 6.7-इंच की प्राइमरी डिस्प्ले और 3.9-इंच की कवर डिस्प्ले होगी।

Galaxy Z Flip6 और Z Fold6 स्मार्टफोन के साथ सैमसंग Galaxy Ring से भी आज पर्दा उठा सकती है। सैमसंग इस वीयरेबल गैजेट को Mobile World Congress (MWC) में पेश कर चुका है।

Samsung के आज लॉन्च होने वाले Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro के डिजाइन को कंपनी ने टीज किया है। सैमसंग के अपकमिंग ईडरपॉड्स का डिजाइन Apple AirPods के स्टेम की तरह होगा। अपकमिंग ईयरबड्स को लेकर बताया जा रहा है कि इनकी ऑडियो क्वालिटी और बैटरी लाइफ पहले से और बेहतर होगी।
Galaxy Unpacked इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को भी पेश करने वाला है। बताया जा रहा है कि अल्ट्रा में टाइटेनियम केस और सैफायर क्रिस्टल डिस्प्ले मिल सकता है।
इस इवेंट के दौरान सैमसंग अपनी अगली पीढ़ी फोल्डेबल फोन्स गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 हो ला सकता है। इन दोनों डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप होने की बात कही गई है।
Z फोल्ड 6 में टाइटेनियम फिनिश, 7.6 इंच का इनर डिस्प्ले और 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वहीं Z फ्लिप 6 में 6.7 इंच का मुख्य डिस्प्ले और बेहतर हिंज मैकेनिज्म मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट भारतीय समयानुसार आज शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाला है। अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

सैमसंग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इवेंट के लिए काउंटडाउन शुरू कर दी है। इस इवेंट में केवल कुछ ही घंटे बचे हैं। यूजर्स सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के साथ भी इवेंट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
Samsung ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग Galaxy Watch 7 सीरीज में लेटेस्ट BioActive सेंसर दिया गया है। यह सेंसर पिछली जेनरेशन के मुकाबले 30 प्रतिशत बेहतर है। नया BioActive सेंसर वॉच को न्यू हेल्थ मॉनीटरिंग कैपेबिलिटीज, एडवांस ग्लाइटेशन एंड प्रोडक्ट इंडेक्स सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स अपने बायोलॉजिकल एज का स्नेपशॉट ले पाएंगे। इस सेंसर में एक्युरेट हेल्थ मैट्रिक्स के लिए कलर्ड LED इस्तेमाल की गई है।
सैमसंग के पेरिस में आयोजित आज के इवेंट में फोल्डेबल फोन के साथ नई वॉच, ईयरबड्स और रिंग लॉन्च हो सकते हैं। इसके साथ ही संभावना है कि कंपनी अपना वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी पेश कर सकती है।
- Samsung Galaxy Z Fold6
- Samsung Galaxy Z Flip6
- Samsung Galaxy Watch7
- Samsung Galaxy Watch Ultra
- Samsung Galaxy Buds3
- Samsung Galaxy Buds3 Pro
- Samsung Galaxy Ring
- Samsung Galaxy VR (संभावित)