Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung Galaxy Tab Active 5 भारत में दमदार रग्ड टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:20 PM (IST)

    सैमसंग ने भारत में रग्ड टैबलेट गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 लॉन्च किया है जो 5G नेटवर्क सपोर्ट और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। यह टैब एस-पेन को भी सपोर्ट करता है। 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह Knox Suite Enterprise Security प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें 8 इंच का डिस्प्ले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 13MP कैमरा है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Tab Active 5 रग्ड टैबलेट हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने भारत में रग्ड टैबलेट Galaxy Tab Active 5 लॉन्च किया है। सैमसंग का यह टैब 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। यह रग्ड टैब मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और S-पेन सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग ने इस टैब को Knox Suite Enterprise Security प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग का यह रग्ड टैबलेट 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Samsung Galaxy Tab Active 5: कीमत और उपलब्धता

    Samsung Galaxy Tab Active 5 रग्ड टैबलेट को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके साथ ही इस टैबलेट का Enterprise Edition को 36 महीने की वारंटी (12 महीने बैटरी) के साथ मार्केट में उतारा गया है।

    सैमसंग इस सेगमेंट में 36 महीने की वारंटी देने वाला चुनिंदा ब्रांड में शामिल है। इसके साथ ही वह एक्सटेंड वारंटी और ADLD प्लान भी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही सैमसंग इस टैब के साथ 4515 रुपये की कीमत वाले Knox Suite Enterprise Security प्लेटफॉर्म का एक साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।

    Samsung Galaxy Tab Active 5: स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy Tab Active 5 टैबलेट में 8.0-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस टैब में 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह टैब दो वेरिएंट 6+128GB और 8+256GB में लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।  सैमसंग का यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस टैबलेट को 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड मिलेगा।

    सैमसंग के लेटेस्ट रग्ड टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5050mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Type-C USB 2.0 पोर्ट, POGO Pin और 3.5mm जैक दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी: स्मार्टफोन और टैबलेट के बाद अब Samsung भारत में बनाएगा Made In India लैपटॉप