Move to Jagran APP

सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन

सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 16 Mar 2018 06:36 PM (IST)Updated: Sat, 17 Mar 2018 05:57 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस भारत में आज यानि 16 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ। सैमसंग के दोनों हैंडसेट्स सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध हैं। इस बीच एयरटेल ने सैमसंग के इन दोनों फोन्स के साथ अपने ऑनलाइन स्टोर पर बंडल्ड मासिक प्लान्स के साथ डाउन पेमेंट का विकल्प दिया है।

loksabha election banner

क्या है एयरटेल का प्लान: एयरटेल अपने ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को 9999 रुपये की शुरआती डाउन पेमेंट पर अपने नए प्लान के अंतर्गत उपलब्ध करवा रहा यही। डाउन पेमेंट का विकल्प चुनने के लिए उपभोक्ताओं को एयरटेल के पोस्टपेड प्लान को 24 महीने के लिए इस्तेमाल करना होगा।

  • एयरटेल एक इस ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी S9 64GB वैरिएंट 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। इसके साथ 24 महीनों तक 2499 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी।
  • गैलेक्सी S9 प्लस 64GB वैरिएंट भी 9900 रुपये की डाउन पेमेंट में उपलब्ध है। इसके लिए खरीददार को 24 महीनों तक 2799 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी।
  • ध्यान रहे, मासिक इंस्टॉलमेंट्स पोस्टपेड प्लान के साथ आती है। इसमें यूजर्स को 80GB डाटा, अनलिमिटेड कालिंग, एक साल की अमेजन प्रेम मेम्बरशिप, एयरटेल सिक्योर, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक मिलेगा।
  • इसी तरह, सैमसंग गैलेक्सी S9 256GB वैरिएंट 17900 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है। इसके साथ 24 महीनों के लिए 2499 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी। सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस 256GB वैरिएंट भी 17900 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है। इसमें 24 महीनों के लिए 2799 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी।
  • यह ऑफर एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए है। इसमें एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड में आना होगा।

गैलेक्सी S9 और S9 प्लस का किन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला? सैमसंग की S सीरीज का मुकाबला गूगल पिक्सल 2, आईफोन 10 और आईफोन 8 प्लस जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

सैमसंग गैलक्सी S9/S9+ में ये है अतंर:

डिस्प्ले

सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 5.8 इंच का क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 531 है।

सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 6.2 इंच का क्वॉड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्कीन लगा है। इसका भी एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 568 है।

रैम

सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है।

सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रसेसर पर रन करता है।

बैटरी

सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर शामिल है।

सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो एस9 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

आईफोन 10 के फीचर्स: इस फोन में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। यह फोन M11 मोशन कोप्रोसेसर के साथ A11 बायोनिक 64-बिट चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, पोट्रेट मोड और नए पोट्रेट लाइटनिंग फीचर से लैस है।

Google Pixel 2 के फीचर्स: छोटा पिक्सल 2 अपने पुराने मॉडल के जैसा ही दिखता है, जिसमें 5 इंच की फुलएचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है। गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसका यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा। फोन में पावर देने के लिए 2700 mAh की बैटरी मौजूद है। इसके कैमरे की अगर बात करें तो, गूगल पिक्सल 2 में फोटोग्राफी के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वही, इसके फ्रंट पैनल पर f /2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

सिंगापुर में 4G की स्पीड है दुनिया में सबसे तेज, जानिए भारत में क्या है हाल

पावर बैंक लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, चुन पाएंगे बेहतर प्रोडक्ट

पैनासोनिक ने नैनो टेक्नोलॉजी से लैस इन्वर्टर AC किए लॉन्च, ये विकल्प भी हैं उपलब्ध

गूगल अस्सिटेंट से करें अब हिंदी में बातें, इस तरह एक्टिवेट कर करें इस्तेमाल

जल्द DTH और केबल सर्विस प्रोवाइडर को भी करा सकेंगे पोर्ट, जानें पांच बड़े फायदे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.