Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S26 Edge में मिल सकती है बड़ी बैटरी, थिकनेस भी हो सकती है कम

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    Samsung अपने अपकमिंग Galaxy S26 Edge को मौजूदा S25 Edge से ज्यादा पावरफुल और स्लिम बनाने की तैयारी में है। एक लीक के मुताबिक इस फोन में 4400mAh बैटरी दी जा सकती है और इसकी थिकनेस भी कम होगी। इसके लिए कंपनी नई बैटरी मटेरियल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाली है। कैमरा और चिपसेट में भी कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S26 Edge को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Galaxy S25 Edge.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung कथित तौर पर Galaxy S26 Edge को एक बड़ी बैटरी के साथ पेश करने की योजना बना रहा है। साथ ये डिवाइस मौजूदा Galaxy S25 Edge से ज्यादा पतला भी होगा। माना जा रहा है कि ऐसा नई बैटरी मटेरियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके संभव होगा। हालांकि, बैटरी की असली कैपेसिटी को लेकर अब तक विरोधाभासी रिपोर्ट्स सामने आई हैं। एक पुरानी लीक में 4,200mAh बैटरी की बात कही गई थी, जबकि एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन में 4,400mAh की बैटरी हो सकती है। गौरतलब है कि Galaxy S25 Edge में 3,900mAh की बैटरी दी गई है और इसकी थिकनेस 5.8mm है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S26 Edge में मिल सकती है 4,400mAh बैटरी

    एक्स पर एक पोस्ट में टिप्स्टर PhoneArt (@UniverseIce) ने दावा किया है कि Samsung Galaxy S26 Edge में 4,400mAh की बैटरी मिल सकती है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन में 4,078mAh की रेटेड बैटरी कैपेसिटी होगी और इसकी टाइपिकल वैल्यू 4,200mAh हो सकती है।

    टिप्स्टर ने ऑनलाइन मौजूद इन विरोधाभासी जानकारियों को स्वीकार किया और कहा कि वे 'इस इंफॉर्मेशन को दोबारा चेक करेंगे'। ऐसे में जब तक ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आती। इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।

    https://x.com/UniverseIce/status/1951111851829613033?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1951111851829613033%7Ctwgr%5E257060e2f27769d98bd30ad31fe62b77a2e7ae9d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.gadgets360.com%2Fmobiles%2Fnews%2Fsamsung-galaxy-s26-edge-battery-size-leak-features-expected-9000984

    Samsung से उम्मीद की जा रही है कि वह Galaxy S26 Edge को Galaxy S25 Edge की तुलना में और भी पतला बनाएगा, जिसकी थिकनेस 5.8mm है। ज्यादा बैटरी को पतली डिजाइन में फिट करने के लिए, साउथ कोरियन टेक कंपनी 'नई बैटरी मटेरियल टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल कर सकती है। आने वाले फोन में सिलिकन-कार्बन बैटरी हो सकती है, जो मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल हो रही लिथियम-आयन सेल से बेहतर होगी।

    Samsung Galaxy S26 Edge में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। ये Galaxy S25 Edge के 12-मेगापिक्सल कैमरा से बड़ा अपग्रेड होगा।

    खास बात ये है कि Galaxy S26 सीरीज के यूरोपियन वेरिएंट्स में Samsung का इन-हाउस Exynos 2600 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि Exynos 2600 उसका पहला चिपसेट होगा जो Samsung Foundry की 2nm GAA (Gate-All-Around) प्रोसेस पर तैयार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Microsoft ने बताई पूरी लिस्ट, 40 नौकरियां वो जिन्हें AI से है सबसे ज्यादा खतरा; 40 वो जिन पर कम असर