Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung S25 Ultra पर सीधे 24 हजार का Discount, यहां सेल में मिल रही बड़ी Deal

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:08 AM (IST)

    अगर आप भी लेटेस्ट Samsung S25 Ultra स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अमेजन की ग्रेट समर सेल में इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन का प्राइस सिर्फ 105999 रुपये रह गया है। डिवाइस में सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite मिलता है। चलिए इस डील के बारे में जानें

    Hero Image
    Samsung S25 Ultra पर सीधे 24 हजार का Discount

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग का लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 5G अब Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप भी हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर स्विच करने का मन बना चुके हैं, तो यह इसे खरीदने का सही टाइम हो सकता है। दरअसल, Amazon इस वक्त गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर सीधे 24 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है और अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए कोई पुराना डिवाइस भी है, तो आप और ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं। चलिए इस जबरदस्त डील पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर

    Galaxy S25 Ultra का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट इस वक्त सैमसंग की वेबसाइट पर 1,29,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि Amazon लिमिटेड टाइम के लिए फोन पर सीधे 24 हजार का महा डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन का प्राइस सिर्फ 1,05,999 रुपये रह गया है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ एक्स्ट्रा 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जो कीमत को और ज्यादा कम कर देता है।

    Amazon पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां आप जिस फोन को एक्सचेंज करते हैं, उसके बेस पर 61 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप एक अच्छी कंडीशन वाला Galaxy S23 Ultra एक्सचेंज करने पर 37,700 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। इससे S25 Ultra की कीमत घटकर और ज्यादा कम रह जाती है।

    Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेक्स

    फोन के खास फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में स्टाइलिश टाइटेनियम फ्रेम मिल रहा है, जो इसे प्रीमियम फील और जबरदस्त लुक देता है। डिवाइस में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल रही है। फोन में 6.9 इंच का बड़ा डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले भी मिल रहा है।

    साथ ही डिवाइस में सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite मिलता है। फोन लाइव ट्रांसलेट और सर्किल टू सर्च जैसे Samsung के Galaxy AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है और 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है।

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस 200MP प्राइमरी सेंसर, 10MP का टेलीफोटो कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी भी है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 6 की फिर गिरी कीमत, Amazon सेल में 10 हजार का डिस्काउंट