सैमसंग का किफायती प्रीमियम 5G फोन, पावरफुल Exynos प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी
सैमसंग 4 सितंबर को गैलेक्सी S25 FE लॉन्च कर सकता है जो S24 FE का अपग्रेड होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच फुल HD+ OLED पैनल गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन और Exynos 2400 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फोन में 4900mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और कई गैलेक्सी AI फीचर्स भी हो सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग कल यानी 4 सितंबर को अपना अलग बड़ा इवेंट होस्ट करने जा रहा है जिसमें कंपनी ऑल न्यू गैलेक्सी S25 FE को पेश कर सकती है। यह डिवाइस गैलेक्सी S24 FE का ही अपग्रेड डिवाइस होने वाला है जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। हालांकि डिवाइस के बारे में कंपनी ने अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आगामी फैन एडिशन डिवाइस काफी बेहतर स्पेक्स ऑफर कर सकता है। चलिए लॉन्च से पहले जानें इस डिवाइस में क्या कुछ खास होने वाला है...
Samsung Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है जिसके साथ 6.7-इंच का फुल HD+ OLED पैनल मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन मिल सकती है। इस फोन में कंपनी अपना खुद का Exynos 2400 प्रोसेसर दे सकती है। यह फोन 4,900mAh की बैटरी भी ऑफर कर सकता है जिसके साथ 45W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Samsung Galaxy S25 FE के कैमरा स्पेक्स
कैमरा के मामले में भी यह फोन काफी शानदार होने वाला है जहां गैलेक्सी S25 FE ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है। इसके साथ ही यह फोन कई गैलेक्सी AI फीचर्स से भी लेस हो सकता है जो इसे और भी ज्यादा खास बना देगा।
Samsung Galaxy S25 FE की संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो सैमसंग के इस नए गैलेक्सी S25 FE की भारत में कीमत लगभग 60 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि सैमसंग ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।