Samsung का 'सबसे पतला फोन' कल होगा लॉन्च, कीमत से लेकर यहां जानिए खूबियां
जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है और सैमसंग अपना सबसे पतला फोन लॉन्च करने वाला है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही गैलेक्सी S25 एज में भी दमदार 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है। चलिए जानें फोन में और क्या क्या खास होने वाला है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बस अब कुछ ही घंटे बचे हैं और सैमसंग कल यानी 13 मई को अपना सबसे पतला फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे गैलेक्सी S25 एज के नाम से पेश करने के किए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन ऑफिशियल तौर पर एक वर्चुअल अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा, जो सुबह 9:00 बजे KST (सुबह 5:30 बजे IST) से शुरू होगा। सैमसंग भी अपने इस S-सीरीज के डिवाइस को पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहा है।
गैलेक्सी S25 एज ने अपने पतले डिजाइन से पहले ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस की मोटाई सिर्फ 5.85 मिमी होने वाली है और इसका वजन लगभग 163 ग्राम हो सकता है, जो इसे मार्केट में मौजूद सबसे पतले और हल्के प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक बना देगा। चलिए इसकी कीमत से लेकर इसकी खूबियां जानें...
Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज सबसे पहले दक्षिण कोरिया और चीन जैसे मार्केट में उपलब्ध होगा। इसके बाद आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे बाकी देशों में भी ला सकती है। भारत में इस डिवाइस की कीमत 99,999 रुपये से 1 लाख 30 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो इसे प्राइस के मामले में गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बीच लाकर रख देता है।
Samsung Galaxy S25 Edge की खूबियां
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-थिन डिजाइन होने वाला है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग कॉर्निंग के नए गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 का इस्तेमाल कर सकता है।
इस बीच फोन के पिछले हिस्से को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। जबकि फ्रेम को ज्यादा ड्यूरेबल और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम ब्लैक में आ सकता है।
कैमरा और परफॉर्मेंस
सैमसंग ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी S25 एज में भी दमदार 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है। ये वही सेंसर है जो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी होने की भी उम्मीद है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।
इतना पतला होने के बाद भी यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलाने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।