Samsung के 'सबसे पतले फोन' की लॉन्च डेट आई सामने, Galaxy S25 Ultra जैसे मिलेगा कैमरा
Samsung के सबसे पतले फोन की लॉन्च डेट सामने आई है। एक टीजर पोस्ट से फोन की लॉन्च डेट का अंदाजा लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि गैलेक्सी S25 एज में टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसा ही प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही अपना सबसे पतला डिवाइस गैलेक्सी S25 एज लॉन्च करने जा रहा है जिसकी झलक हमें सबसे पहले जनवरी में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में देखने को मिली थी। इसके बाद यह फ़ोन MWC 2025 में दिखाई दिया, लेकिन डिवाइस अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। वहीं, अब एक टिपस्टर का दावा किया है कि आने वाला स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि गैलेक्सी S25 एज में टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसा ही प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
Samsung Galaxy S25 Edge कब तक हो सकता है लॉन्च?
दरअसल हाल ही में X पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमे टिपस्टर इवान ब्लास ने गैलेक्सी S25 एज के लॉन्च डेट को एक टीजर इमेज से शेयर किया है। इससे पता चलता है कि फोन की लॉन्च डेट 13 मई हो सकती है। इमेज में “बियॉन्ड स्लिम” टैगलाइन दिखाई दे रही है, जो इस बात का संकेत दे रही है कि यह खास तौर पर गैलेक्सी S25 एज के लिए है क्योंकि फोन के अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
FYI pic.twitter.com/Y9frwPeIvm
— Evan Blass (@evleaks) April 30, 2025
कब होगा खरीदने के लिए उपलब्ध?
बता दें कि यह पहले लीक हुई लॉन्च टाइमलाइन को भी कंफर्म कर रहा है, जिसमें फोन के लॉन्च की सबसे पहली संभावित डेट 13 मई बताई जा रही थी। हालांकि, शुरुआत में इसे सभी जगह नहीं लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S25 एज 23 मई को चीन और दक्षिण कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। जबकि अमेरिका और अन्य मार्केट में एक हफ्ते बाद 30 मई को आ सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन 14 मई से 20 मई तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
कैमरा फीचर्स आए सामने
हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गैलेक्सी S25 एज में हमें गैलेक्सी S25 लाइनअप जैसा कैमरा देखने को मिल सकता है, कैमरा सेंसर से जुड़े कुछ लीक्स भी सामने आए हैं। एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डिवाइस गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसा 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है।
सैमसंग के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन पर प्राइमरी कैमरा 1/3-इंच सेंसर के साथ आता है, जो 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और f/1.7 अपर्चर ऑफर करता है। ऐसे ही कुछ कैमरा फीचर्स हमें Samsung Galaxy S25 Edge में भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि डिवाइस S25 Ultra के मुकाबले सिर्फ दो ही कैमरा ऑफर करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।