Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung इस महीने लॉन्च कर सकता है 'सबसे पतला फोन', कीमत और फीचर्स यहां जानिए

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:36 PM (IST)

    Samsung इस महीने अपना सबसे पतला फोन लॉन्च कर सकता है जिसे गैलेक्सी S25 एज के नाम से पेश किया जा सकता है। सैमसंग का ये नया अपकमिंग फोन सीधे एप्पल के अपकमिंग एयर मॉडल को टक्कर दे सकता है। इस सैमसंग डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। चलिए इस फोन की संभावित कीमत और फीचर्स जानें

    Hero Image
    Samsung इस महीने सबसे पतला फोन लॉन्च कर सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने लाखों फैंस को इस महीने बड़ा तोहफा दे सकता है। जी हां, कंपनी इस महीने अपना सबसे पतला फोन सैमसंग गैलेक्सी S25 एज लॉन्च कर सकती है। इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी S25 लॉन्च इवेंट के दौरान फोन की पहली झलक दिखाने को मिली थी जहां सैमसंग ने इसके डिजाइन को पूरी तरह से रिवील कर दिया था। गैलेक्सी S25 एज में स्लिम प्रोफाइल, डुअल-कैमरा सिस्टम और टाइटेनियम बॉडी होने की उम्मीद है। फोन की लॉन्च डेट भी लीक्स में सामने आ गई है और काफी सारे फीचर्स भी सामने आए हैं। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए जानें इस डिवाइस में क्या क्या खास होने वाला है और ये फोन मार्केट में कब तक आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च डेट लीक

    कई रिपोर्ट्स में गैलेक्सी S25 एज इसी महीने लॉन्च होने की बात कही जा रही है लेकिन सटीक डेट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। एक Dutch पब्लिकेशन ने बताया है कि फोन 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जबकि पिछली रिपोर्ट्स का दावा किया गया था कि इसे 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि दोनों डेट काफी आसपास हैं, लेकिन ये दोनों डेट सच हो सकती हैं। यूरोप के लिए गैलेक्सी S25 एज 15 अप्रैल को उपलब्ध हो सकता है और यह 16 अप्रैल को भारत में आ सकता है लेकिन ये कोई कंफर्म डेट नहीं है।

    Samsung Galaxy S25 Edge में क्या क्या मिलेगा खास?

    सैमसंग का ये नया अपकमिंग फोन सीधे एप्पल के अपकमिंग Air मॉडल को टक्कर दे सकता है। गैलेक्सी S25 एज एक अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ आ रहा है जो केवल 5.84 मिमी मोटा है। अपने कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद यह टॉप लेवल पावर दे सकता है। हालांकि ये फोन iPhone 17 Air से थोड़ा मोटा हो सकता है, लेकिन एप्पल फोन को पतला करने के लिए कई फीचर्स भी हटाने की प्लानिंग में है।

    सबसे पावरफुल चिपसेट

    सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में कंपनी फ्रेम के लिए टाइटेनियम का इस्तेमाल कर रही है। इसके तीन शानदार कलर ऑप्शन टाइटेनियम आइसी ब्लू, टाइटेनियम जेट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर में लॉन्च होने की उम्मीद है। अपने पतले डिजाइन बावजूद गैलेक्सी S25 एज काफी पावरफुल होने की उम्मीद है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हो सकता है। डिवाइस 12GB रैम के साथ मोबाइल गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग को आसानी से हैंडल करने में सक्षम होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को पतले फोन में भी टॉप लेवल की परफॉर्मेंस मिलेगी।

    200-MP का प्राइमरी कैमरा

    कैमरा सेटअप भी इस फोन की एक मेन हाईलाइट होने वाला है जिसमें आपको हाई-रिजाल्यूशन फोटोग्राफी के लिए 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। यही नहीं डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

    Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत

    Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत भी सामने आ गई है जिसके भारत में स्टोरेज के बेस पर इसकी कीमत 1,13,000 रुपये से 1,31,900 रुपये के बीच हो सकती है। गैलेक्सी S25 एज सैमसंग के अब तक के सबसे प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टफोन में से एक बनने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra पर Amazon लाया बड़ा डिस्काउंट ऑफर! सिर्फ इतनी रह गई कीमत