Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के पॉपुलर 5G फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, बिग बिलियन डेज सेल मिलेगा इतना सस्ता!

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    सैमसंग अपने गैलेक्सी S24 को अब स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस नए डिवाइस में 6.2 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा होगा। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आएगा। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी कीमत 40000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Samsung के पॉपुलर 5G फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, बिग बिलियन डेज सेल मिलेगा इतना सस्ता!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग एक बार फिर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहा है। दरअसल कंपनी अपने सबसे पॉपुलर डिवाइस में से एक सैमसंग गैलेक्सी S24 को नए प्रोसेसर के साथ पेश करने जा रही है। जी हां, कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि भारत में जल्द ही स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी S24 लॉन्च होगा। बता दें कि इससे एक साल पहले देश में कंपनी इस फोन को Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। हालांकि इस नए वाले डिवाइस में बाकी स्पेसिफिकेशन्स Exynos वर्जन जैसे ही होने वाली हैं। चलिए इस डिवाइस के बाकी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.2-इंच का FHD+ इनफिनिटी-O डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में स्मूथ स्क्रॉल के लिए 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दी गई है।

    नए वाले गैलेक्सी डिवाइस में अब 4nm पर बेस्ड ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जिसमे एड्रेनो 750 GPU मिलेगा। साथ ही फोन में 8GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। साथ ही इस डिवाइस में Android 15 बेस्ड One UI 7 मिलने वाला है।

    Samsung Galaxy S24 के कैमरा स्पेक्स

    कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 50MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलेगा। डिवाइस में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में 12MP 120° अल्ट्रा वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। फोन में सामने की तरफ 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

    बड़ी बैटरी और वायरलेस चार्जिंग भी

    डिवाइस में 4000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। यह फोन Qi वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करेगा।कंपनी के कहना है कि गैलेक्सी S24 स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 वेरिएंट ओनिक्स ब्लैक, मार्बल ग्रे, एम्बर येलो और कोबाल्ट वायलेट कलर में आएगा।

    कितनी हो सकती है कीमत?

    फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल में यह फोन 40,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला है, जबकि इसके शुरुआती Exynos वर्जन की कीमत 79,999 रुपये है। ऐसा कहा जा रहा है कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल से पहले कंपनी इसके प्राइस अनाउंस कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- 15 सितंबर से बदल जाएंगे UPI ट्रांजैक्शन के नियम, Gpay-PhonePe चलाने वाले अभी जान लें