Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 Ultra Price: सैमसंग का फोन 30 हजार रुपये सस्ता, AI फीचर्स और 200MP कैमरा से है लैस

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 02:16 PM (IST)

    सैमसंग का फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 30 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान 97699 रुपये की कीमत में लिस्ट है। यह कीमत इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन भारत में 129999 रुपये में लॉन्च किया था जिस पर अभी 30000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 30 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Galaxy AI-पावर्ड स्मार्टफोन है। सैमसंग का यह फोन भारत में आमतौर पर 1,10,000 रुपये से अधिक कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहता है। फिलहाल इस फोन को एक लाख रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन पर मिल रहे डील के बारे में डिटेल्स में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 Ultra ऑफर डिटेल्स

    Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान 97,699 रुपये की कीमत में लिस्ट है। यह कीमत इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। भारत में सैमसंग ने इस फोन को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस पर कंपनी 30,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे है। यह डिस्काउंट टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम ब्लैक मॉडल पर मिल रहा है।

    Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन पर ICICI, Axis, IDFC First Bank और AU Small Finance Bank के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन का 512GB वेरिएंट 1,08,689 रुपये में मिल रहा है।

    Samsung Galaxy S24 Ultra की खूबियां

    Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 6.8-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ आता है।

    सैमसंग के इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही यह फोन 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में अगल से स्टायल सैमसंग S Pen भी मिलता है। सैमसंग इस फोन के लिए 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी रिलीज करेगा।

    कैमरा स्पेसिफइकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 200MP का वाइड रेजोल्यूशन कैमरा मिलता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदें या नहीं

    सैमसंग आने वाले कुछ माह में अपना नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S25 सीरीज में काफी सारे अपग्रेड दिए जाएंगे। इन अपकमिंग फोन की परफॉर्मेंस, कैमरा और डिजाइन में कंपनी बड़े अपडेट कर सकती है।

    Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रही ये डील जबरदस्त है। यह फोन एआई फीचर्स, दमदार कैमरा स्पेक्स और परफॉर्मेंस के साथ आता है। ऐसे में सैमसंग के इस फोन को खरीदना बेहतर डील रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन को 25 हजार रुपये सस्ता खरीदने का मौका, मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट