Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 5G का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:48 PM (IST)

    Samsung ने भारत में Galaxy S24 5G का नया Snapdragon 8 Gen 3 वेरिएंट लाने की तैयारी कर ली है। Flipkart पर इसकी लिस्टिंग सामने आई है जिसमें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं। ये फोन चार कलर ऑप्शन्स और दो स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलेगा। इसमें 6.2-इंच AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S24 5G का स्नैपड्रैगन वेरिएंट जल्द लॉन्च होगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 5G पिछले साल इंडिया में लॉन्च हुआ था और अब इसका US वेरिएंट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ Flipkart पर लिस्ट हो गया है, जिसमें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। ये लिस्टिंग फोन के जल्द लॉन्च की तरफ इशारा करती है। वहीं, Galaxy S24 का Exynos वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। Flipkart ने इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी अनाउंस किए हैं, जो चार कलर ऑप्शन्स और दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में बिकेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    Flipkart ने Samsung Galaxy S24 5G को Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ इंडिया में कीमत सहित लिस्ट किया है। ये हैंडसेट भारत में जल्द लॉन्च होगा और उम्मीद है कि Flipkart बिग बिलियन डेज सेल 2025 में उपलब्ध होगा जिसके 23 सितंबर से शुरू होने की पुष्टि हो चुकी है।

    Snapdragon-पावर्ड Samsung Galaxy S24 5G की कीमत भारत में 74,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 79,999 रुपये होगी। ये हैंडसेट एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जाएगा।

    ग्राहक Samsung Galaxy S24 5G को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 75,999 रुपये में बैंक ऑफर्स के जरिए खरीद पाएंगे। Flipkart Axis और Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। लोग आसान EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा सकेंगे।

    Samsung Galaxy S24 5G स्नैपड्रैगन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy S24 5G (Snapdragon 8 Gen 3 वेरिएंट) की Flipkart लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स US में पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल जैसे ही हैं। हैंडसेट में 6.2-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 16 मिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। ये फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno 750 GPU, 8GB RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और ये 3.39GHz की पीक क्लॉक स्पीड ऑफर करता है।

    फोटोज और वीडियोज के लिए Samsung Galaxy S24 5G में 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर (f/1.8 अपर्चर), 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर) और 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर (3x ऑप्टिकल जूम और f/2.4 अपर्चर) दिया जाएगा। फ्रंट में स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

    Samsung Galaxy S24 5G Snapdragon चिप में ऑनबोर्ड सेंसर की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जाइरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। Flipkart लिस्टिंग का दावा है कि साउथ कोरियन कंपनी इस फोन के साथ सात Android OS अपग्रेड देगी।

    ये 4,000mAh बैटरी पैक से लैस होगा, जिसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy S24 5G के इस वेरिएंट में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4, और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट दिया जाएगा। इसका साइज 147x70.6x7.6mm होगा और वजन करीब 167 ग्राम रहेगा।

    अपकमिंग Samsung Galaxy S24 5G का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वेरिएंट Flipkart पर SM-S921EZAWINS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसी तरह का मॉडल नंबर SM-S921E गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया है। ये मानना सुरक्षित है कि ये लिस्टिंग Snapdragon 8 Gen 3-पावर्ड Galaxy S24 5G की है।

    लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung हैंडसेट ने सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 2251 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 7115 पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जो 2.26GHz की बेस क्लॉक स्पीड ऑफर करता है। हालांकि Flipkart लिस्टिंग का दावा है कि हैंडसेट Android 15 के साथ शिप होगा, लेकिन जिस फोन का टेस्ट हुआ वह Android 16 पर रन कर रहा था, जिसमें 8GB RAM थी।

    यह भी पढ़ें: Samsung के ये दो नए टैबलेट हुए लॉन्च, मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स; जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner