Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S22: 8 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, फीचर जान करेगा खरीदने का मन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 05:09 PM (IST)

    Samsung Galaxy S22 Price Cut in India कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S22 के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत पर 8000 रुपये की छूट दे रही है। 72999 रुपये में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन अब 64999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Samsung Galaxy S22 is now being offered in India at a discounted price

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप कम बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung Galaxy S22 को अब भारत में रियायती मूल्य पर पेश किया जा रहा है। फोन को फरवरी 2022 में देश में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 72,999 रुपये से शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैंडसेट एक 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC चिपसेट है और 3,700mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और यह पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत मे कटौती की गई है। आप इस फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    Samsung Galaxy S22 पर ऑफर

    कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S22 के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत पर 8,000 रुपये की छूट दे रही है। 72,999 रुपये में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन अब 64,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। सैमसंग उन ग्राहकों को 7,000 का अपग्रेड बोनस दे रहा है जो किसी भी पिछले स्मार्टफोन से मॉडल में अपग्रेड कर रहे हैं।

    इससे मॉडल की कीमत 57,999 रुपये तक कम हो जाती है। फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, अमेज़न और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है और इसे पांच कलर ऑप्शन- बोरा पर्पल, ग्रीन, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और पिंक गोल्ड में पेश किया गया है।

    Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन्स

    सैमसंग गैलेक्सी एस22 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। डुअल नैनो सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12-आधारित वन यूआई 4.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है। हैंडसेट एक 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC चिपसेट मिलता है।

    स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। सैमसंग गैलेक्सी S22 के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ 12-मेगापिक्सल का सेंसर और टेलीफोटो लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।