Samsung Galaxy S21 Ultra के प्री-आर्डर पर मिलेगा 20,000 रुपये का फायदा, जानिए पूरी डिटेल
Samsung Galaxy S21 Ultra का 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में 105999 रुपये में उपलब्ध रहेगा। जबकि फोन का 16+512GB स्टोरेज वेरिएंट 116999 रुपये में आएग ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S21 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है। अगर भारत की बात करें, तो Galaxy S21 Ultra दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम 256GB स्टोरेज और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंटट में उपलब्ध रहेगा। फोन फैंटम टाइटेनियम, फैंटम नेवी और फैंटम ब्राउन कलर ऑप्शन में आएगा। इसे एक्सक्लूसिव Samsung.com से खरीदा जा सकेगा। फोन का 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में 1,05,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा। जबकि फोन का 16+512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,16,999 रुपये में आएगा। फोन का प्री-आर्डर 25 जनवरी से शुरू होगा, जबकि बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी।
ऑफर
अगर ग्राहक Samsung Galaxy s21 Ultra स्मार्टफोन को 20,000 रुपये के बेनिफिट्स पर खरीद सकेंगे। HDFC बैंक कार्ड से फोन खरीद पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही कई अन्य तरह के डिस्काउंट शामिल हैं।
Introducing the new #GalaxyS21Ultra 5G (Ready) with an iconic design, a 108MP pro-grade camera and 8K Video Snap. Pre-order now and get benefits of ₹20000. https://t.co/W3LpuCgyum" rel="nofollow
TnC apply#Samsung pic.twitter.com/Uh7z2rRrAQ
— Samsung India (@SamsungIndia) January 14, 2021
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S21 Ultra में 6.8 इंच Edge QHD+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1,440x3,200 पिक्सल होगा। इसमें 10Hz से 120Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट मिलेगा। इसका पीक ब्राइटनेस 1500nits होगा। इमसें थिंग अलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 888 का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन फोन को भारतीय मार्केट में इन-हाउस प्रोसेसर Exynos 2100 के साथ पेश किया जा सकता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI3 का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा और बैटरी
Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के रियर पैनल पर कुल 5 कैमरे दिये गये हैं। इसमें दो टेलीफोटो लेंस, 10X ऑप्टिकल जूम और 3X डिजिटल जूम दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल पिक्सल, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। इसके अलावा 108MP वाइड लेंस दिया गया है। साथ ही 10MP टेली फोटो लेंस, Lase AF सेंसर और 10MP का एक अन्य कैमरा मिलेगा। साथ ही लाइटिंग के लिए फ्लैश लाइट का इस्तेमाल किया गया है। Samsung Galaxy S21 Ultra की मदद से 60fps पर 4k वीडियो शूट किया जा सकेगा। सेल्फी के लिए फोन में 40MP, 12MP Ultra वाइड मॉड्यूल दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में S Pen का सपोर्ट दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।