Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S21 सीरीज प्री -ऑर्डर के लिए उपलब्ध, मिलेगा 3,849 रुपये वाला मोबाइल कवर

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 08:01 AM (IST)

    Samsung ने अपनी अपकमिंग Galaxy S21 सीरीज को भारतीय बाजार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है। खास बात है कि प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को कई खास ऑफर्स की भी सुविधा मिलेगी। बात दें कि नई गैलेक्सी 14 जनवरी को बाजार में दस्तक देने वाली है।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S21 सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि वह लाॅन्च से पहले इस सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यूजर्स केवल 3,849 रुपये की कीमत में किसी भी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कवर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को प्री-मोबाइल कवर भी मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स प्री-ऑर्डर के साथ कई खास बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं प्री-ऑर्डर से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे मं सबकुछ....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सैमसंग अपनी अपकमिंग Samsung Galaxy S21 सीरीज को 14 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘Smasung Galaxy Unpacked 2021 Event’ में पेश किया जाएगा। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम सैमसंग न्यूजरूम इंडिया और Samsung.Com पर रात 8 बजे देखा जा सकता है। भारतीय यूजर्स अपकमिंग गैलेक्सी फ्लैगशिप को खरीदने के लिए 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी ने स्पष्ट तौर पर जानकारी दी है कि जो यूजर्स Galaxy S21 सीरीज की प्री-बुकिंग कराएंगे उन्हें 3,849 रुपये वाला मोबाइल कवर बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। 

    'Samsung Galaxy Unpacked 2021 Event' में Galaxy S21 सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को पेश करेगी। अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S21 को वाॅयलेट, ग्रे, व्हाइट और पिकं कलर में पेश किया जाएगा। जबकि Galaxy S21+ वाॅयलट, सिल्वर और ब्लैक कलर में दस्तक देगा। वहीं Galaxy S21 Ultra को सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में लाॅन्च किया जाएगा।

    Galaxy S21 सीरीज के तहत लाॅन्च होने वाले स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन में यूजर्स को 4000mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Galaxy S21 Ultra में 108 का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध होगा। वहीं इसमें 6.8 का डिस्प्ले उपलब्ध होगा। इस अल्ट्रा वर्जन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।