Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे डिवाइस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 09:15 AM (IST)

    अमेजन समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर्स लाता रहता है। इस बार हम आपको सैमसंग के Galaxy S20 FE पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। इस फोन को आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Amazon gives massive sale on Samsung galaxy S20 FE

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, हम लगभग हर साल नया फोन खरीदते हैं, ताकि हम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़े रहे और इनका लाभ उठा सकें। बाजार में कई तरह के फोन हैं, लेकिन प्रीमियम फोन की अपना ही क्रेज है। आज हम आपको ऐसे ही एक फोन के बारे में बताने जा रहे है, जो प्रीमियम होकर भी भारी डिस्काउंट के साथ आ रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S20 FE पर मिल रहे ये ऑफर्स

    Galaxy S20 FE को आप अमेजन से 32,990 रुपये पर खरीद सकते हैं। बता दें कि इसकी वास्तविक कीमत 74,999 रुपये हैं, यानी की आप इसे आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इसपर 13,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद फोन को आप 19,690 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें एक्सचेंज ऑफर इस पर काम करता है कि आपके फोन की स्थिति कैसी है।

    यह भी पढ़ें - बिना एक भी रुपये दिए घर ला सकेंगे Redmi का ये फोन, बस करना होगा ये काम

    Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशंस

    इस फोन में आपको 6.5-इंच का इन्फिनिटी-ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 रेजोल्यूशन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 5G रेडी होने के साथ 8GB रैम और 128GB की सुविधा देता है।

    Samsung Galaxy S20 FE का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP OIS F1.8 वाइड रियर कैमरा, 8MP OIS टेली कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है | इसमें आपको 32MP का फ्रंट पंच होल कैमरा भी दिया गया है।

    इसके अलावा Galaxy S20 FE में सुपर फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ 4500 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है। अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह IP68 रेट, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट, डुअल नैनो सिम, हाईब्रिड सिम स्लॉट, 5G+5G डुअल स्टैंड बाई की सुविधा के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें - BIS ने पेश किए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के मानक, मोबाइल फोन हो या टैबलेट- सबका चार्जर एक