Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च होने वाला है। Samsung ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए Galaxy M55 5G का सक्सेसर होगा। अपकमिंग Galaxy M56 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

    Hero Image
    Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung मिड रेंज में आज अपना लेटेस्ट Galaxy M56 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे पतला और फास्ट स्मार्टफोन है। सैमसंग आज इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत का एलान करेगा। यह फोन सैमसंग के पिछले साल लॉन्च किए Galaxy M55 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने Galaxy M55 स्मार्टफोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ऐसे में संभव है कि Samsung का आज लॉन्च होने वाला Galaxy M56 स्मार्टफोन करीब 25 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

    Samsung Galaxy M56 5G: क्या होगा खास?

    Samsung ने लॉन्च से पहले Galaxy M56 स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स शेयर की हैं। यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.2mm होगी। अपकमिंग Galaxy M56 स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगा। ग्लास और मेटल कॉम्बिनेशन वाला यह फोन बजट कीमत में ग्राहकों को फ्लैगशिप फील ऑफर करवाएगा।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 12-मेगापिक्सल का HDR फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। सैमसंग का यह फोन 30 फ्रेम पर सेकेंड में 4K रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करेगा। इसके साथ ही Galaxy M56 स्मार्टफोन लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

    Samsung का कहना है कि आज लॉन्च होने वाले M56 स्मार्टफोन में ब्राइटेस्ट Super AMOLED+ डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी अपने सभी Galaxy M series फोन में इसे यूज करती है। यह यूजर्स को आउटडोर में भी विविड विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

    Galaxy M56 के संभावित स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग Galaxy M56 5G स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Galaxy M55 का सक्सेसर होगा, जो कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए M55 स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है।

    Galaxy M55 फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्ल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a की सेल शुरू, 5000 रुपये का ऐसे लें डिस्काउंट; टॉप फीचर्स भी जानिए