Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M31 की सेल 5 मार्च से होगी शुरू, मिलेगा 1,000 रुपये का ऑफ

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2020 02:56 PM (IST)

    Samsung Galaxy M31 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com से खरीदा जा सकेगा। फोटो साभार Samsung ...और पढ़ें

    Hero Image
    Samsung Galaxy M31 की सेल 5 मार्च से होगी शुरू, मिलेगा 1,000 रुपये का ऑफ

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M31 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com से खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन को कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। Galaxy M31 की सेल 5 मार्च से दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके साथ कंपनी ने इस फोन के साथ एक ऑफर भी पेश किया है जिसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy M31 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, यह कीमत कंपनी के 1,000 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर के बाद की है। दोनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का ऑफ लॉन्च ऑफर के तहत दिया जा रहा है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह ऑफर कब तक के लिए वैध है। ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हो जाएगी। फीचर्स जानने के लिए क्लिक करें यहां

    Redmi Note 8 Pro से होगी टक्कर: कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Redmi Note 8 Pro से हो सकती है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। देखा जाए तो Redmi Note 8 Pro ने इस प्राइस सेगमेंट में अपने पांव जमा लिए हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या Galaxy M31 भी Redmi Note 8 Pro की तरह यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो पाएगा या नहीं।