Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M31 को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2020 12:29 PM (IST)

    Samsung Galaxy M31 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर आयोजित की जाएगी। फोटो साभार Samsung

    Hero Image
    Samsung Galaxy M31 को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने कुछ ही दिन पहले Galaxy M31 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर शुरू हो गई है। कंपनी इसके साथ कई ऑफर्स भी दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy M31 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 16,499 रुपये लिस्टेड है। लेकिन यहां पर इस वेरिएंट को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके बाद फोन की कीमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा 7,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, No Cost EMI पर भी फोन को खरीदा जा सकेगा। अगर यूजर्स HSBC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 17,499 रुपये लिस्टेड है। लेकिन यहां पर इस वेरिएंट को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके बाद फोन की कीमत 15,999 रुपये है।

    Samsung Galaxy M31 के फीचर्स: 6.4 इंच के FHD+ AMOLED Infinity-U डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही यह फोन एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है। वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G/LTE, Wi-Fi, ब्लटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।