Move to Jagran APP

Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 आज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध

Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 भारत में आज Amazon पर 12PM से सेल के लिए उपलब्ध होने वाले हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 11:41 AM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 01:54 PM (IST)
Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 आज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध
Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 आज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 भारत में आज Amazon पर 12PM से सेल के लिए उपलब्ध होने वाले हैं। भारत में कंपनी की पहली Galaxy M सीरीज में शामिल Galaxy M30 और Galaxy M20 इस साल की शुरुआत में लॉन्च किये गए थे। दोनों ही स्मार्टफोन्स में Exynos प्रोसेसर्स और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जानते हैं Samsung Galaxy M30 और M20 की भारत में कीमत, स्पेसिफकेशन्स की डिटेल्स:

loksabha election banner

Galaxy M20 की कीमत: के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। इस फोन के साथ 1,199 रुयपे में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। साथ ही 6 महीने तक की No Cost EMI पर भी फोन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 3,110 रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। यह बेनिफिट्स डबल डाटा ऑफर के तौर पर मिलेंगे।

Galaxy M20 के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजोल्यूशन और 19.9:5 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ दो परफॉर्मेंस कोर्स दिए गए हैं। Galaxy M20 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy M30 कीमत: Samsung Galaxy M30 के बेस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है जबकि इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।

Samsung Galaxy M30 को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy M30 की स्पेसिफिकेशन्स: फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 inch का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ आता है। फोन के बैक साइड में ड्यूल रियर कैमरा फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें Exynos 7904 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर की स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज दी गई है। फोन सुपरफास्ट 15 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। फोन के अन्य दो कैमरे की बात करें तो एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। डिवाइस में एक और 5 मेगापिक्सल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर भी f/2.2 है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। 

Redmi सीरीज के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon पर जा सकते हैं। Redmi Y2 यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। अगर आप भी Redmi फैन हैं तो इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें: 

Flipkart Big Shopping Days Sale कल से होगी शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स कि डिटेल्स

Lenovo ने पेश किया दुनिया का पहला मुड़ने वाला पर्सनल कंप्यूटर

आपके स्मार्टफोन से हुई एक Whatsapp कॉल, उड़ा देगी आपका सारा डाटा, तुरंत करें यह काम

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.