Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन की सेल आज, 1,600 रुपए की छूट पर खरीदें फोन

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2020 08:11 AM (IST)

    फोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक ब्लू और रेड में आएगा। सेल में Galaxy M01 फोन की खरीद पर एक साल की वारंटी समेत कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन की सेल आज, 1,600 रुपए की छूट पर खरीदें फोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Samsung के अफोर्डेबल स्मार्टफोन Galaxy M01 को हाल ही में लॉन्च किया था। यह आज की एक्सक्लूसिव सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और रेड में आएगा। इस सेल में Galaxy M01 फोन की खरीद पर एक साल की वारंटी समेत कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और ऑफर

    Galaxy M01 सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 3GB RAM + 32GB में आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। लेकिन आज की सेल में फोन को 1,600 रुपए की छूट के साथ 8,399 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को 395 रुपए की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा सकता है। इसके अलावा 7,950 रुपए एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। HSBC बैंक के कार्ड पर 5 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 

    Galaxy M01 के स्पेसिफिकेशन्स 

    Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन 5.7 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन  720 x 1520 पिक्सल होगा। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन 3GB RAM + 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का दिया गया है, जिसका अपर्चर f2.4 है। वहीं सेकेंडरी कैमरे के तौर पर 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f2.2 है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा AI ब्यूटी मोड फीचर के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। फोन का डायमेंशन 14.8 x1x7.1cm है। जबकि वजन 168 ग्राम है। 

    Written By - Saurabh Verma