50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Samsung के इस फोन की शुरू हुई सेल, खूबियां जान करेगा खरीदने का मन
Samsung Galaxy F34 5G Sale गैलेक्सी F34 5G 6+128GB वैरिएंट के लिए 16999 रुपये और 8+128GB वैरिएंट के लिए 18999 रुपये में उपलब्ध है। यह ऑफर चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ उपलब्ध है। गैलेक्सी F34 5G खरीदते समय ग्राहक नौ महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग भारत में Galaxy F34 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन देश में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी F34 में 50MP OIS-सपोर्टेड कैमरा और 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले है।
इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी भी है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सेल में इस फोन पर काफी जबरदस्त ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।
Samsung Galaxy F34 की कीमत और ऑफर
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी F34 5G दो रैम विकल्पों में आता है - 6 जीबी और 8 जीबी जबकि इसमें सिंगल 128 जीबी स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
इंट्रोडक्ट्री ऑफर के रूप में, गैलेक्सी F34 5G 6+128GB वैरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 8+128GB वैरिएंट के लिए 18999 रुपये में उपलब्ध है। यह ऑफर चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ उपलब्ध है। गैलेक्सी F34 5G खरीदते समय ग्राहक नौ महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy F34 की खूबियां
गैलेक्सी F34 5G में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED 120Hz डिस्प्ले है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। स्मार्टफोन 5nm Exynos 1280 चिपसेट से लैस है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F34 में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP 120-डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy F34 के फीचर्स
गैलेक्सी F34 में 16 इनबिल्ट लेंस इफेक्ट्स के साथ फन मोड और सिंगल टेक फीचर भी है जो यूजर्स को एक ही शॉट में 4 वीडियो और 4 फोटो कैप्चर करने की सुविधा देता है। सैमसंग गैलेक्सी F34 में 6000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन वॉयस फोकस जैसे कई गैलेक्सी फीचर्स के साथ आता है जो कॉल में बैकग्राउंड शोर को कम करता है और सैमसंग वॉलेट अपने टैप एंड पे पेमेंट फीचर के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।