Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F22 VS Galaxy F23 5G: सैमसंग के इन दोनों फोन में क्या है एक दूसरे से अलग,जानिये फीचर्स

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 05:41 PM (IST)

    Samsung Galaxy F22 V/S Galaxy F23 5G सैमसंग के F सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन अपनी कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के कारण लोकप्रिय है. लेकिन दोनों फोन में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Samsung Galaxy F23 5G & Galaxy F22 photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy F22: सैमसंग की गैलेक्सी F सीरीज से कई अच्छे स्मार्टफोन आते हैं। इनमें फीचर्स तो अच्छे होते ही हैं लेकिन साथ ही इनकी कीमत भी कम होती है। हम आपको सैमसंग की इसी सीरीज से 2 स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 5G और Galaxy F22 के फीचर्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप ये जान सकें कि कंपनी के इन दोनों फोन में के नाम में सिर्फ 22 से 23 नंबर का ही अंतर है या फीचर्स का भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है।
    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है।
    • कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा और 2 MP का तीसरा कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।

    • ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आता है।
    • रंग- यह फोन तीन कलर एक्वा ब्लू, फ़ॉरेस्ट ग्रीन, कॉपर ब्लश में उपलब्ध है।
    • बैटरी- सैमसंग गैलेक्सी F23 5G में 5000 mah की बैटरी मिलती है। इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
    • नेटवर्क- यह एक 5G स्मार्टफोन है।

    इस फोन के 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 6 Gb रैम, 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।

    Samsung Galaxy F22 के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है।
    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है।
    • कैमरा- यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 48 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा, 2 MP का तीसरा और 2 MP का ही चौथा मिलता है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।

    • ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 11 के साथ आता है।
    • रंग- यह फोन डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर के साथ आता है।
    • बैटरी- सैमसंग गैलेक्सी F22 में 6000 mah की बैटरी मिलती है। इस फोन में 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
    • नेटवर्क- यह फोन 4G नेटवर्क पर काम करता है।

    इस फोन के 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,499 रुपये और 6 Gb रैम, 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है।

    यह भी पढ़ें-  Samsung Galaxy M33 5G मिल रहा है अब बेहद सस्ता,जानिये अमेज़न सेल के इस ऑफर को