Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F15 5G का टीजर आया सामने, भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा Smartphone

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 02:15 PM (IST)

    सैमसंग ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ऐप पर Galaxy F15 5G को टीज किया है। अपकमिंग फोन को लेकर जारी किए गए इस टीजर को एक मैसेज के साथ लाइव किया गया है। सैमसंग का नया फोन coming soon के साथ टीज हुआ है। सैमसंग का यह फोन 6000mAh के साथ बड़ी बैटरी डिवाइस होने की उम्मीद की जा रही है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy F15 5G को लेकर कंपनी ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नए-नए फोन लॉन्च करता रहता है। पिछले कुछ दिनों से Galaxy F15 5G लॉन्च होने की चर्चाएं हैं।

    इसी कड़ी में कंपनी ने आखिरकार Samsung Galaxy F15 5G को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी कर ही दिया। कंपनी ने Galaxy F15 5G के लॉन्च होने की जानकारी कंफर्म कर दी है।

    जल्द लॉन्च हो रहा नया फोन

    दरअसल, सैमसंग ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ऐप पर Galaxy F15 5G को टीज किया है। अपकमिंग फोन को लेकर जारी किए गए इस टीजर को एक मैसेज के साथ लाइव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग का नया फोन coming soon के साथ टीज हुआ है।

    मालूम हो कि इससे पहले सैमसंग का यह फोन बेंचमार्क और सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुका है। इस वेबसाइट पर लिस्टिंग के साथ ही यह साफ हो चुका था कि कंपनी बहुत जल्द भारत में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः इको फाइबर लेदर वाला vivo Y200e 5G धमाकेदार एंट्री को तैयार, इन खूबियों के साथ होगा लॉन्च

    ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ आ रहा नया फोन

    टीजर में सैमसंग का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ दिखा है। यह सैमसंग के दूसरे डिवाइस जैसे लुक और डिजाइन जैसा फोन होगा। टीजर में फोन के की-स्पेक्स या लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

    इन खूबियों के साथ आ सकता है Galaxy F15 5G (संभावित)

    • Galaxy F15 5G को कंपनी Black, Pink और Gradient finish कलर ऑप्शन में ला सकती है।
    • सैमसंग का यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है।
    • सैमसंग का यह फोन 4 जनरेशन ओएस अपडेट पाने के साथ लाया जा सकता है।

    Galaxy F15 5G की कितनी होगी कीमत (संभावित)

    Galaxy F15 5G की कीमत को लेकर बात करें तो माना जा रहा है कि सैमसंग का बिग बैटरी डिवाइस 15 हजार रुपये से कम बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

    बता दें, सैमसंग की ओर से फोन के स्पेक्स, कीमत को लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।