Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 हुए लॉन्च, Galaxy Ring से भी उठा पर्दा; जानिए फीचर्स और कीमत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन टेक दिग्गज Samsung ने अपने Galaxy AI Unpacked 2024 इवेंट में Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 के लॉन्च के साथ Galaxy Ring से पर्दा उठा दिया है।


- अल्ट्रावाइड कैमरा- 12MP
- वाइड कैमरा- 200MP OIS
- टेलीफोटो- 50MP 5x Optical Zoom
- टेलीफोटो- 10MP 3X ऑप्टिकल जूम
- फ्रंट कैमरा- 12MP
The Galaxy Ring Announced!! #GalaxyUnpacked #SamsungUnpacked pic.twitter.com/pdfC2gs92w
— JagranHiTech (@jagranhitech) January 17, 2024

डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
- 12GB + 1TB स्टोरेज
- 12GB + 512GB स्टोरेज
- 12GB + 256GB स्टोरेज

डिस्प्ले- 6.7-inch FHD+ QHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करती है।

डिस्प्ले- 6.2-inch FHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले प्रदान की गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S24- 4000 mAh battery
Samsung Galaxy S24 Plus- 4,900 mAh battery

Samsung Galaxy S24 series अब यूजर्स को Galaxy AI का उपयोग करके Slow Motion में वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करेगा।


Galaxy AI की मदद से S24 Series की कैमरा क्वालिटी बेहतर हो गई है। ये पहली सीरीज है जिसकी मदद से Instagram पर सीधे HDR Images अपलोड की जा सकेंगी।



Circle to Search फीचर की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट या इमेज को सर्च कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको Screenshot लेने की जरूरत नहीं होगी।


कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि उसने Galaxy S24 Series के AI Features को बेहतर बनाने के लिए Google से हाथ मिलाया है।


Samsung की ओर से Galaxy s24 Ultra की पहली तस्वीर दिखाई है। इसे AI-Powered फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

कंपनी के प्रेसीडेंट TM Roh अभी Galaxy AI के संबंध में बात कर रहे हैं।

कंपनी के प्रेसीडेंट TM Roh ने इवेंट की शुरुआत कर दी है। जल्द ही तीनों स्मार्टफोन्स की डिटेल्स भी साझा की जाएंगी।
Samsung Galaxy S24 Series Launch Live Updates के लिए हमारे साथ बने रहिए। नए स्मार्टफोन्स आने में बस कुछ पल की देरी है।
Samsung Galaxy S24 Series का Launch Event शुरू होने में बस कुछ पलों की देरी है।
Team @jagranhitech is ready!#SamsungUnpacked pic.twitter.com/WT4VKkGut5
— JagranHiTech (@jagranhitech) January 17, 2024
अपकमिंग Galaxy S24 सीरीज के मॉडल को लेकर खबर है कि इन्हें Qualcomm के दमदार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल S23 सीरीज के सभी फोन को कस्टमाइज्ड Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।
इनीशियल रेंडर से पता चलता है कि Galaxy S24 series का ओवरऑल लुक S23 लाइनअप के समान रहेगा। S24 और S24+ में संभवतः प्रीमियम हैंडलिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसे स्कॉयर्ड-ऑफ एज दिए जाएंगे।
डिवाइस में 4,900mAh की दमदार बैटरी होगी और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 999 डॉलर होने का अनुमान है।
Galaxy S24 Plus एक बड़े 6.7-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो ये 50MP प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस और प्रभावशाली 8K रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy S24 Series Launch Live: अपकमिंग Galaxy S24 series में Galaxy AI सपोर्ट मिलेगा। यह कंपनी के AI टूल किट है जिसमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इनमें रियल टाइम ट्रांसलेशन, एआई पावर्ड मैजिक एडिटर, एआई की-बोर्ड और कई जेनेरेटिव एआई सपोर्ट के साथ आएगा।
Samsung Galaxy S24 Series AI Features: अपकमिंग Galaxy S24 series में Galaxy AI सपोर्ट मिलेगा। यह कंपनी के AI टूल किट है जिसमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इनमें रियल टाइम ट्रांसलेशन, एआई पावर्ड मैजिक एडिटर, एआई की-बोर्ड और कई जेनेरेटिव एआई सपोर्ट के साथ आएगा।
Samsung Galaxy S24 सीरीज को लेकर उम्मीद है कि यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर रन करेंगे। इसमें नया लॉकस्क्रीन, स्मार्ट नोटिफिकेशन, बेहतर एनिमेशन और नया क्लॉक स्टायल भी मिल सकता है। यह अपडेट आने वाले दिनों में Galaxy S23 series, Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को भी मिलने की संभावना है।

Samsung Galaxy S24 Series Launch Live Updates: सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S24 Ultra में फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। कुछ दिनों से यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
Samsung Galaxy S24 Series Launch Live: Samsung Galaxy S24 Series का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब कुछ ही देर में कोरियन टेक ब्रांड अपने लेटेस्ट प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी।
Samsung India अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Galaxy Unpacked 2024 इवेंट के अपडेट पोस्ट कर रही है।
Gear up for everything #GalaxyAI. Only a few hours to go! Tune into #SamsungUnpacked at 11:30 PM on https://t.co/fzO69gvm2Z to catch it LIVE. #EpicInIndia
— Samsung India (@SamsungIndia) January 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स में सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। फोन की बुकिंग 18 जनवरी से शुरू होगी। कंपनी प्री बुक करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर करेगी।
अपकमिंग Galaxy S24 Series पहले से मौजूद Galaxy S23 की तुलना में अधिक मंहगी होगी। इसमें S23 Series की तरह ही स्टोरेज और वेरिएंट विकल्प मिलने की संभावना है।
Samsung पिछले कुछ समय से Galaxy AI पर जोर दे रहा है। कंपनी की ओर से संकेत मिलता है कि Galaxy S24 Series में Pixel 8 Series की तरह ही फोटो एडिटिंग और ट्रांसलेशन जैसे कुछ AI-Powered फीचर्स होंगे।
Samsung Galaxy S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। इसके अलावा अमेरिका और कनाडा में S24 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में Exynos 2400 SOC मिलने की संभावना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S24 series Android 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर चलेगी। अपडेट में नई लॉकस्क्रीन क्लॉक स्टाइल आने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S24 Series को पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिलने की संभावना है। इसके अलावा संभावित रूप से 200MP+12MP+50MP+10MP सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है।
Samsung Galaxy AI Unpacked 2024 आज रात 11:30 बजे से शुरू होने वाला है। इसको लेकर कंपनी ने X(पूर्व में Twitter) पर पोस्ट किया है।
Gear up, Delhi! The new era of mobile is coming to your city. Excited?
— Samsung India (@SamsungIndia) January 17, 2024
Share your thoughts in the comments below and get ready to experience #GalaxyAI, tonight at 11:30 PM on https://t.co/fK7qMmPaBH. #EpicInIndia #SamsungUnpacked pic.twitter.com/xkh0NGR14I
Samsung अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra में टाइटेनियम फ्रेम ऑफर कर सकती है। अपने कंपटीटर्स को देखते हुए कंपनी का ये स्मार्ट कदम होगा।
उम्मीद है कि नई सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज एक सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ आ सकती है, जिसमें यूजर्स को एडवांस AI फीचर्स का लाभ उठाने के लिए भुगतान करना होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये AI Features शुरुआत में फ्री दिए जाएंगे।
उम्मीद है कि सैमसंग की ओर से ग्लोबल मार्केट में Galaxy S24 Ultra को Snapdragon 8 Gen 3 chipset के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus को Exynos 2400 से पॉवर्ड होने की उम्मीद है।