Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    256GB स्टोरेज वाले Samsung के इस डिवाइस की डिजाइन आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 07:04 AM (IST)

    Samsung अपनी प्रीमियम सीरीज को लेकर पहले ही चर्चा में है। ऐसे में कंपनी अपने एक मिड रेंज डिवाइस यानी Samsung Galaxy A55 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी और 20Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। बता दें कि इस फोन के कलर ऑप्शन और डिजाइन सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy A55 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम जिस फोन की बात कर रहे हैं, वो Samsung Galaxy A55 5G है। इसे सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए जल्द ही ला सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि A55 पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 का सक्सेसर है, जिसमें आपको 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 6.4-इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। अब अगर गैलेक्सी A55 की बात करें तो इसे कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। इसमें डिवाइस की डिजाइन और कलर का अंदाजा लगता है।

    Samsung Galaxy A55 5G डिजाइन

    • मीडिया रिपोर्ट में इस डिवाइस का रेंडर डिजाइन सामने आया है, जिसमें फोन के कलर के साथ डिजाइन को भी पेश किया गया है।
    • ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- काला, हल्का नीला और गुलाबी में उपलब्ध होगा और इसमें फ्रेम मेटैलिक फिनिश होने की उम्मीद है।
    • सैमसंग गैलेक्सी A55 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसे फ्लैश लाइट के साथ पेश किया जाएगा।
    • इस फोन में दाहिनी तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ भी दिए गए है।

    यह भी पढ़ें - Tecno Pop 8 Launch: 6000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा 5000mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला टेक्नो का ये फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

    Samsung Galaxy A55 5G के स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले- सैमसंग गैलेक्सी A55 में 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED स्क्रीन हो सकता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा।

    प्रोसेसर- इस डिवाइस में इन हाउस Exynos 1480 चिपसेट होने की उम्मीद है, जिसे Xclipse 530 GPU के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा- सैमसंग गैलेक्सी A55 में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP के अल्ट्रा-वाइड-सेकेंडरी सेंसर के मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया जाएगा।

    बैटरी- इस फोन में आपको 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम वाला Motorola का ये बजट फोन इस दिन लेगा भारत में एंट्री, यहां जानें जरूरी डिटेल