Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Price Cut: 3000 रुपये सस्ता हो गया Samsung का ये 5G फोन, जानें नई कीमत

    फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गई है। Samsung Galaxy A53 5G में 1TB तक का स्टोरेज दिया गया है जिस माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। आइए जानते हैं विस्तार से..

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Samsung Galaxy A53 5G File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Price Cut: Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गई है। फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। फोन को इस साल मार्च में Samsung Galaxy A33 5G के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A53 5G की नई कीमत 

    इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है, जिसकी कीमत 3000 रुपये घटाकर 31,999 रुपये कर दी गई है। जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये थी, जो 3,000 रुपये घटकर 32,999 रुपये रह गई है। Samsung Galaxy A53 5G चार कलर ऑप्शन Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Peach और Awesome White में आता है।

    Samsung Galaxy A53 5G के स्पेसिफिकेशंस

    Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड सैमसंग वन यूआई 4.1 पर चलता है। फोन में 6.5-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। जबकि रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। 

    कैमरा 

    फोन के रियर में एक क्वाड कैमरा दिया गया है। फोन में 64MP का मेन सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। इसके अलावा 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    बैटरी 

    Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में 0 से 50 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन को IP67 रेटिंग मिली है।