Samsung Galaxy A36 और A56 में मिलेंगे दमदार कैमरा और शानदार फीचर्स, 32,999 रुपये होगी शुरुआती कीमत
सैमसंग भारत में 2 मार्च को Samsung Galaxy A-सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी को लेकर खबर है कि वह Galaxy A36 और Galaxy A56 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इस सीरीज का एक और बजट स्मार्टफोन Galaxy A26 स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा। इनके लॉन्च से पहले कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung भारत में जल्द ही Galaxy A-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च से पहले कई सर्टिफिकेशन, बेंचमार्क और सपोर्ट पेज पर लाइव को चुके हैं। कंपनी को लेकर खबर है कि वह Galaxy A36, Galaxy A56, और संभवत: Galaxy A26 को लॉन्च कर सकता है। इन स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने रजिस्ट्रेशन भी लाइव कर दिए हैं। लॉन्च से पहले Galaxy A36 और Galaxy A56 स्मार्टफोन की कीमत और वेरिएंट्स को लेकर कुछ जानकारी सामने आई हैं।
Samsung Galaxy A36, Galaxy A56 कब होंगे लॉन्च?
Samsung Galaxy A-सीरीज के नए स्मार्टफोन 2 मार्च को लॉन्च होंगे। सैमसंग Galaxy A36 और Galaxy A56 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी Galaxy A26 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है।
Samsung ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग Galaxy A-सीरीज के स्मार्टफोन के लिए 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट ऑफर करेगा। सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में Galaxy A16 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह पहला फोन है, जिसके लिए सैमसंग 6 साल तक एंड्रॉइड अपडेट ऑफर करेगी।
Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 क्या होगी कीमत?
91mobiles Hindi ने अपनी रिपोर्ट में सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है। Galaxy A36 स्मार्टफोन को भारत में 32,999 रुपये और Galaxy A56 को 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों फोन तीन-तीन वेरिएंट में लॉन्च होंगे।
Samsung Galaxy A36 की संभावित कीमत
- 8+128 - 32,999 रुपये
- 8+256 - 35,999 रुपए
- 12+256 - 38,999 रुपए
Samsung Galaxy A56 की संभावित कीमत
- 8+128 - 41,999 रुपये
- 8+256 - 44,999 रुपये
- 12+256 - 47,999 रुपये
पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A25, A35, और A 55 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत क्रमश: 26,999 रुपये, 30,999 रुपये, और 39,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A36, Galaxy A56: क्या होगा खास
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A36 5G स्मार्टफोन में Exynos 1580 SoC मिलेगा। इसके साथ ही Galaxy A56 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं, Galaxy A26 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर मिलेगा।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A36 और Galaxy A56 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अपकमिंग Galaxy A36 और A56 स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही Galaxy A26 में 25W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।