Samsung Galaxy A22 5G अब हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और सभी फीचर्स
Samsung Galaxy A22 5G अब कंपनी ने सस्ता कर दिया है। पिछले वर्ष लॉंच किए गए इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसलिए अगर आपको ये फोन लेना है तो ये खबर आप ही के किए है। जानिए इस फोन की नई कीमत और सभी फीचर्स।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A22 5G की कीमत में कंपनी ने कटौती कर दी है। यह फोन पिछले वर्ष लॉंच हुआ था। कंपनी ने इसके 2 मॉडल 6 GB रैम और 8 GB रैम वाले मॉडल को 19,999 और 21,999 रुपये की कीमत में बाज़ार में उतारा था। लेकिन अब कंपनी ने इस फोन की कीमत को काफी कम कर दिया है।
क्या है नई कीमत
Samsung Galaxy A22 5G की कीमत कंपनी ने अब 2,000 रुपये कम कर दी है। इस नई कीमत के बाद ग्राहक अब Galaxy A22 5G के 6 GB रैम वाले मॉडल को 17,999 रुपये में और 8 GB रैम वाले मॉडल को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A22 5G के खास फीचर्स
- डिस्प्ले - इस फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD प्लस इंफीनिटी V डिस्प्ले मिलता है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
- प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया है।
- कैमरा – इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट मिलता है। इसमें 48 MP का मेन रियर कैमरा, 5 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा डेप्थ कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ मिलता है। वहीं फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- ओएस – यह Android 11 के साथ काम करता है।
- रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन के 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आते हैं। इसके अलावा मेमोरी कार्ड के जरिये फोन की मेमोरी 1 TB तक बढ़ाई जा सकती है।
- बैटरी- इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 15 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मिलता है।
- नेटवर्क - अपने नाम अनुसार यह 5G नेटवर्क पर चल सकता है।
- रंग- यह फोन ग्रे, मिंट और वायोलेट (violet) कलर में बाज़ार में उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।