Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! A Series के इस फोन के गिर गए दाम; मिलेगा अब इतना सस्ता

    एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश कर सकता है।वे यूजर्स जो सैमसंग ब्रांड को पसंद करते हैं यह उनके काम की जानकारी होगी। दरअसल सैमसंग की पॉपुलर ए सीरीज के एक फोन की कीमत अब पहले से कम हो गई है। हम यहां Samsung Galaxy A15 की बात कर रहे हैं। इस फोन को अब कम दाम पर खरीदा जा सकता है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 01 Apr 2024 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! A Series के इस फोन के गिर गए दाम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। खास कर वे यूजर्स जो सैमसंग ब्रांड को पसंद करते हैं।

    दरअसल, सैमसंग की पॉपुलर ए सीरीज के एक फोन की कीमत अब पहले से कम हो गई है। हम यहां Samsung Galaxy A15 की बात कर रहे हैं। इस फोन को अब कम दाम पर खरीदा जा सकता है।

    कब लॉन्च हुआ था फोन

    Samsung Galaxy A15 फोन को कंपनी ने भारत में बीते साल दिसंबर में लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट में लाया गया था।

    दोनों ही वेरिएंट की कीमत कम हो गई है। बेस वेरिएंट की कीमत 1500 रुपये कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर टॉप वेरिएंट को 3000 रुपये कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

    फोन पुरानी कीमत
    नई कीमत
    Samsung Galaxy A15 (8GB + 128GB) 19499 रुपये 17,999 रुपये
    Samsung Galaxy A15 (8GB + 256GB) 22499 रुपये 19,499 रुपये

    ये भी पढ़ेंः Samsung का Monster फोन भारत में एंट्री लेने को तैयार, इन तगड़े स्पेक्स के साथ हो रहा लॉन्च?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A15 के स्पेसिफिकेशन

    • फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है।
    • इस फोन कंपनी वर्तमान में 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ पेश करती है। फोन 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।
    • फोन 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
    • सैमसंग फोन 50MP + 5MP + 2MP मेन और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
    • Galaxy A15 फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

    ये भी पढ़ेंः एक नहीं Samsung के दो Smartphone हो रहे हैं लॉन्च, Galaxy M55 5G फोन 45w फास्ट चार्जिंग से होगा लैस