50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सैमसंग का Galaxy A14 इन फीचर्स से बना रहा है दीवाना, जानें खूबियां
Samsung Galaxy A14 इलेक्ट्रॉनिक कंनपी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 पेश किया है। सैमसंग की ओर से यह फोन अभी मलेशिया में लॉन्च किया गया है। फोन को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं। (फोटो- सैमसंग)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A14 को मलेशिया में लॉन्च किया है। कंपनी का डिवाइस बहुत सी खूबियों के साथ पेश हुआ है। सैमसंग का नया डिवाइस एक 4जी फोन है। हालांकि, कंपनी अपने Galaxy A14 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। Galaxy A14 5G वैरिएंट भारतीय ग्राहकों के लिए भी खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में सैमसंग के न्यूली लॉन्च्ड 4जी डिवाइस Galaxy A14 की कीमत और फीचर्स को जानने की कोशिश करते हैं-
सैमसंग का नया फोन Galaxy A14 को कंपनी 6.6 इंच के PLS LCD display के साथ पेश करती है। डिस्प्ले में
1,080 x 2,408 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलता है। फोन को MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर हो सकता है। यह डिवाइस 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हुआ है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है Galaxy A14 4G
ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy A14 4G को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है।
इसके अलावा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
डिवाइस की बैटरी की बात करें तो यह 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट का फीचर मिलता है।
किस कीमत पर लॉन्च हुआ है Galaxy A14 4G
कीमत की बात करें तो, Galaxy A14 4G की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यह डिवाइस ऑफलाइन स्टोर में खरीदारी के लिए मौजूद है। यहां पर फोन की कीमत MYR 826 यानी करीब 15,300 रुपये रखी गई है।
ग्राहकों के लिए नया फोन Galaxy A14 4G चार कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और डार्क रेड में मौजूद है। कंपनी के 5जी वैरिएंट की बात करें तो यह 4GB + 64GB, 6GB + 128GB, and 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। 5जी डिवाइस 16,499 के बेस प्राइस पर लाया गया है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।