Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाम ₹10 हजार से कम, बैटरी 5000 mAh की; सस्ता मिल रहा Samsung का 5G फोन

    नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Samsung Galaxy A14 5G अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। वैसे तो फोन की कीमत 10999 रुपये है। लेकिन ऑफर्स के बाद फ्लिपकार्ट पर इसकी प्रभावी कीमत 10 हजार से कम रह जाती है। फोन में 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और ऑफर्स की डिटेल।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 22 Dec 2024 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy A14 5G 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन कम कीमत में कोई बेस्ट ऑप्शन नहीं मिल रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। Samsung का एक ऐसा 5G फोन है, जो किफायती सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसमें कीमत के लिहाज से तगड़ी खूबियां ऑफर की जाती हैं। फोन की कीमत वैसे तो 10,999 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स की वजह से इसकी प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है। आइए, इस स्मार्टफोन पर मिल रही डील और इसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

    कम कीमत में 5G फोन

    Samsung Galaxy A14 5G 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी लिस्टेड कीमत 10,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ में 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

    अगर इनको मिलाकर देखा जाए तो फोन की प्रभावी कीमत 10,000 हजार रुपये से भी काफी कम रह जाती है। इस पर मंथली EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसे 387 रुपये की ईएमआई पर लिया जा सकता है।

    इस फोन को डार्क रेड, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन में सैमसंग का ही प्रोसेसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- हर महीने 299 रुपये के खर्च में खरीदें POCO C75, ऑफर्स में बचत का अच्छा मौका, फीचर्स भी दमदार

    Samsung Galaxy A14: स्पेसिफिकेशन

    स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Full HD+ PLS LCD स्क्रीन दी गई है, इसका रेजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 80.2% है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर लगाया गया है। जिसे 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसे जरूरत के हिसाब से 1 टीबी तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है।

    कैमरा सेटअप

    रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मेक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेंसर है।

    बैटरी और चार्जिंग

    फोन में पावर के लिए 15W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह 128 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है। इसमें Accelerometer, फिंगरप्रिंट सेंसर, Gyro सेंसर, Geomagnetic सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सीमिटी सेंसर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Best phones under ₹15,000: कम बजट में पावरफुल फीचर्स वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें कौन-सा सही ऑप्शन