Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A10s का नया वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 12:44 PM (IST)

    Samsung Galaxy A10s का 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है...

    Samsung Galaxy A10s का नया वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने भारतीय बाजार में पिछले महीने अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Galaxy A10s लॉन्च किया था। जिसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और Android 9.0 Pie का उपयोग किया गया है। इस फोन को 2GB और 3GB दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। दोनों में ही 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 2GB रैम मॉडल पहले ही सेल के लिए आ चुका है, वहीं अब 3GB वेरिएंट भी भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A10s की कीमत पर नजर डालें तो 3GB रैम + 32GB मॉडल की कीमत Rs 10,499 है। यह स्मार्टफोन Samsung e-Shop, Samsung Opera House सहित सभी ऑनलाइन स्टोर्स के साथ ही सभी रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। जहां यूजर्स इस फोन की खरीदारी पर कई एक्सचेंज ऑफर समेत बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। 

    Samsung Galaxy A10s के फीचर्स

    Samsung Galaxy A10s में Infinity-V नॉच के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन octa-core Exynos चिपसेट पर काम करता है। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट की सुविधा दी गई है​ जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। 

    बता दें कि ये फोन Samsung Galaxy A10 का ही अपग्रेड वर्जन है। जिसमें पहले की तुलना कई अपडेटेड फीचर्स का उपयोग किया गया है। Galaxy A10 के फीचर्स की बात करें तो  जिसमें 6.20 इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया था। एक्सनोस 7884 प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.9 अर्पचर के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।