Samsung ने चुपके से लॉन्च किया Galaxy A06 स्मार्टफोन, 6.7 इंच डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से लैस
सैमसंग ने अपना लेटेस्ट बजट फोन गैलेक्सी A06 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को किफायती प्राइस रेंज में लाया गया है। इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी गई है। इसे गैलेक्सी A05 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस फोन के दूसरे मार्केट में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना लेटेस्ट बजट फोन गैलेक्सी A06 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। आने वाले हफ्तों में इसे ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा। फोन को कंपनी ने चुपचाप लॉन्च किया है। इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में एसएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज बढ़ाने का भी विकल्प मिलता है। लेटेस्ट Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन में डिस्प्ले और डिजाइन के रूप में बदलाव देखने को मिलते हैं।
Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन
यह फोन गैलेक्सी A05 का सक्सेसर है। इसमें पिछले मॉडल की तरह 6.7 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन रिफ्रेश रेट को बढ़ाकर 90Hz कर दिया गया है, जो A05 के 60Hz पैनल की तुलना में बदलाव है।
डिजाइन के लिहाज से फोन में “की आइलैंड” एस्थेटिक है जिसे पिछले गैलेक्सी ए-सीरीज़ फोन में देखा गया था की आइलैंड फोन के दाएं फ्रेम पर एक उभार है, जहाँ आपको वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों मिलेंगे।
A06 में A05 से मीडियाटेक हीलियो G85 चिप लगी है। यह 4GB या 6GB रैम के साथ 64GB या 128GB के स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है। कैमरा सिस्टम भी वही रहता है, जिसमें एक प्राइमरी 50MP सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर है।
फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
प्राइस और सेल डिटेल
गैलेक्सी A06 को वियतनाम में 4GB+64GB वेरिएंट को VND 3,190,000 (लगभग $127) में लॉन्च किया गया है, जबकि 6GB+128GB मॉडल के लिए VND 3,790,000 (लगभग $151) तक की कीमत तय की गई है।
बिक्री अगले सप्ताह शुरू होगी और 22 अगस्त से 30 सितंबर के बीच ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 25W का वॉल चार्जर मुफ्त मिलेगा। फिलहाल फोन के दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई खबर नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।