Move to Jagran APP

जल्दी करें! Galaxy Z Fold 3 5G और Z Flip3 5G पर पहली बार मिल रहा 17,000 रुपये का डिस्काउंट

Galaxy Z Fold3 5G में 7.6 इंच की Infinity Flex डिस्प्ले दी गई है। यह पहली फोल्डेबल डिवाइस है जो S-Pen सपोर्ट के साथ आती है। Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन स्लीक डिजाइन और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आती है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 02:33 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 07:26 AM (IST)
जल्दी करें! Galaxy Z Fold 3 5G और Z Flip3 5G पर पहली बार मिल रहा 17,000 रुपये का डिस्काउंट
फोटो क्रेडिट - यह Samsung की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने थर्ड जनरेशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip 3 5G पर शानदार डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह अपनी तरह का पहला डिस्काउंट ऑफर है, जिसमें 17,000 रुपये के बेनिफिट्स पर लेटेस्ट लॉन्च फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीदने का मौका होगा। यह ऑफर आज यानी 7 जनवरी 2022 से शुरू हो रहा है। जिसका लुत्फ 31 जनवरी 2022 तक उठा पाएंगे। ग्राहक इस ऑफर का लुत्फ सैमसंग वेबसाइ और सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर, लीडिंग रिटेल स्टोर और लीडिंग ई-कॉमर्स पोर्टल से उठा पाएंगे।

loksabha election banner

डिस्काउंट ऑफर 

ग्राहक Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफोन की खरीद पर 11,999 रुपये वाली Galaxy BUds 2 को डिस्काउंट के साथ मात्र 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अतिरिक्त HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 7000 रुपये अपग्रेड बोनस या फिर 7000 रुपये कैशबैक का लुत्फ उठा पाएंगे. इस तरह ग्राहकों को कुल 17,000 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

क्या होगा खास 

Galaxy Z Fold3 5G में 7.6 इंच की Infinity Flex डिस्प्ले दी गई है। यह पहली फोल्डेबल डिवाइस है, जो S-Pen सपोर्ट के साथ आती है। Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन स्लीक डिजाइन और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आती है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 6.2 इंच का HD+ Dynamic AMOLED का कवर डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 7.6 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED मेन डिस्प्ले दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर बैक कवर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 12MP अल्ट्रावाइड, 12MP ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस और 12MP टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। फोन के कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5nm 64-बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट और 12 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 11 OS दिया गया है। यह 4400 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Flip 3 में 1.9 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। अनफोल्ड करने पर यह 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED मुख्य डिस्प्ले बन जाता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन 5nm 64-बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.