Move to Jagran APP

Samsung Fest: स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है सुपर डिस्काउंट

Samsung Fest में स्मार्टफोन समेत कई डिवाइस पर डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है, यह सेल 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच चलेगी

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 03:45 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 07:25 AM (IST)
Samsung Fest: स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है सुपर डिस्काउंट
Samsung Fest: स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है सुपर डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर 18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई के बीच Samsung Fest चल रहा है। इस फेस्ट में सैमसंग के स्मार्टफोन्स समेत कई डिवाइस पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही मोबीक्विक के जरिए पेमेंट करने पर 20 फीसद का सुपर कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 2,500 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy J4 की कीमत हुई कम

इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इसके 16 जीबी मेमोरी और 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 9,990 रुपये जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है, अब यह स्मार्टफोन 9,490 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy J4 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक्साइनोस 7570 क्वॉडकोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इसके मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Fest में मिलने वाले ऑफर्स

Samsung Galaxy S8+

सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस (4जीबी रैम) पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे यूजर्स 51,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि, एचडीएफसी कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Samsung Galaxy S8

सैमसंग गैलेक्सी S8 (4जीबी रैम) पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे यूजर्स 45,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि, एचडीएफसी कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Galaxy On Max

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे यूजर्स12,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

On7 Prime 64GB

On7 Prime 64GB पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे यूजर्स अब 11,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Galaxy On Nxt 64GB

Galaxy On Nxt 64GB पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे यूजर्स अब 10,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

JBL XTREME

पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 19,990 रुपये है, इसपर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स इसे 14,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

JBL PULSE 3

पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 15,990 रुपये है, इसपर 1,700 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स इसे 13,290 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

JBL CHARGE 3

पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 13,990 रुपये है, इसपर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स इसे 9,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी बिग शॉपिंग डे सेल चल रही है। इस दौरान स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Flipkart Big Shopping Days Sale का आज आखिरी दिन है। 16 जुलाई शाम 4 बजे से शुरू हुए इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं। यह सेल आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगा। इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, एक्सेसरीज, फैशन प्रोडक्ट्स और फरनीचर्स पर भी 80 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट पर आप शॉप एंड विन कॉन्टेस्ट में भाग लेकर हर घंटे फिटबिट 2 फिटनेस बैंड भी जीत सकते हैं। इसके अलावा दो लकी विनर्स को दुबई जाने का भी मौका मिल सकता है। इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.