Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत! सितंबर तक इन यूजर्स की फ्री में रिप्लेस होगी स्क्रीन

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:30 PM (IST)

    अगर आपके सैमसंग मोबाइल पर भी ग्रीन लाइन समस्या आ रही है और आप S22 अल्ट्रा या गैलेक्सी S21 सीरीज का कोई फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि अब सितंबर तक ये यूजर्स फ्री में स्क्रीन रिप्लेस करवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    सैमसंग के इन यूजर्स की सितंबर तक फ्री में रिप्लेस होगी स्क्रीन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सैमसंग का गैलेक्सी S22 अल्ट्रा या गैलेक्सी S21 सीरीज का कोई फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? तो आपके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, एक हालिया पोस्ट से इस बात की जानकारी मिली है सैमसंग ग्रीन लाइन समस्या से अफेक्टेड स्मार्टफोन के लिए फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी की कवरेज ड्यूरेशन को बढ़ा रहा है। एक टिपस्टर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और गैलेक्सी S21 के मालिक अब सितंबर तक भारत में सर्विस सेंटर पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबल होंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर 2025 तक करवा सकते हैं स्क्रीन रिप्लेस

    टिपस्टर तरुण वत्स ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। साथ ही सैमसंग सपोर्ट ने कंफर्म किया है कि उसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम अब गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और गैलेक्सी S21 सीरीज के लिए सितंबर 2025 तक वैलिड रहेगा। पहले यह सिर्फ 31 दिसंबर, 2024 तक वारंटी से बाहर के गैलेक्सी मॉडल पर लागू था।कंपनी का कहना है कि इस ऑफर में ऑन-सेल टच AMOLED असेंबली को बदलना शामिल होगा। इसके अलावा, तकनीशियन फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी करेंगे। हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी होंगी।

    किसे मिलेगा इसका फायदा?

    सैमसंग सपोर्ट का कहना है कि डिवाइस में कोई फिजिकल डैमेज या पानी से होने वाले नुकसान के मार्क नहीं होने चाहिए। खरीद की डेट से तीन साल के अंदर डिवाइस फ्री में पार्ट्स बदलने के लिए एलिजिबल होंगे। इसके अलावा सिर्फ पहला खरीदार ही इस फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट को करवा सकता है।

    स्क्रीन रिप्लेसमेंट फ्री है पर...

    बता दें कि स्क्रीन रिप्लेसमेंट तो बिल्कुल फ्री में होगा लेकिन आपको फिर भी कुछ लेबर चार्जेस देने होंगे। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस ऑफर का लाभ उठाते हुए स्क्रीन को बदलने के लिए अपने नजदीकी सैमसंग सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।

    ऐसा पहली बार नहीं है जब सैमसंग ने ग्रीन लाइन समस्या को फिक्स करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। अप्रैल 2024 में भी कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, गैलेक्सी S21 सीरीज और गैलेक्सी S22 के लिए भारत में एक खास रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: भारत में Samsung यूजर्स को कब मिलेगा OneUI 7 अपडेट? कंपनी ने किया कन्फर्म, देखें लिस्ट