Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Days Sale: स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक कई डिवाइस पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:40 AM (IST)

    Valentines वीक को ध्यान में रखते हुए सैमसंग डेज सेल की घोषणा की गई है। इस सेल के तहत यूजर्स अपने पसंदीदा स्मार्टफोन और टैबलेट समेत कई डिवाइसेज को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह सेल 15 फरवरी तक चलेगी।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Valentines वीक की शुरुआत होते ही युवाओं के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है। इस दौरान अपने किसी खास को खास गिफ्ट देने की भी तैयारी हो रही है। ऐसे में सैमसंग ने भी अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए ‘Samsung Days Sale’ की घोषणा की है। 9 फरवरी से शुरू हुई ये सेल 15 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में यूजर्स अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट पर भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार ऑफर्स में उपलब्ध हैं स्मार्टफोन

    Samsung Days Sale की बात करें तो यूजर्स कई स्मार्टफोन की खरीददारी पर सीधे 10 प्रतिशत बैंक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें Samsung Galaxy Note 10 Lite, Samsung Galaxy S10 Lite, Samsung Galaxy A71, Samsung Galaxy A51, Samsung Galaxy A31, Samsung Galaxy A21s, Samsung Galaxy A51, Samsung Galaxy M31s, Samsung Galaxy M21, Samsung Galaxy F41 और Samsung Galaxy A11 शामिल हैं। जिन्हें यूजर्स 10 प्रतिशत कैशबैक के बाद बेहद ही कम कीमत में खरीद सकेंगे। स्पष्ट कर दें कि यह ऑफर केवल क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर ही उपलब्ध होगा। इस आॅफर का लाभ आईसीआईसीआई बैंक कार्ड और कोटेक महिन्द्रा बैंक कार्ड पर उठाया जा सकता है।

    Samsung टैबलेट पर ऑफर्स

    Samsung Days Sale में यूजर्स Samsung Galaxy Tab S7 प्लस पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है जो कि एचडीएफसी बैंक कार्ड पर उपलब्ध होगा। अगर आप Samsung Galaxy Tab S7 खरीदना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 7,000 रुपये का कैशबैक और इकोसिस्टम ऑफर के तहत 10,000 रुपये का ऑफर प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Tab S6 लाइट की कीमत 31,999 रुपये है लेकिन इस डिवाइस पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं Samsung Galaxy Tab A7 पर भी 2,000 रुपये का कैशबैक मौजूद है।